15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के होंगे दो एग्जाम, इन विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश, जानें कब आएगा रिजल्ट

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B Ed Entrance Exam 2022) 06 जुलाई को होगी. इसका रिजल्ट 05 अगस्त को आएगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभ्यर्थी upbed2022.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Bareilly News: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP B Ed Entrance Exam 2022) 6 जुलाई को होगा, जबकि इसका रिजल्ट 05 अगस्त को जारी किया आएगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभ्यर्थी upbed2022.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

नेगेटिव मार्किंग का रखना होगा ध्यान

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP B Ed Entrance Exam 2022) के दो पेपर होंगे. इनमें वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) के प्रश्न पूछे जाएंगे. यह दोनों पेपर 400 अंक के होंगे. दोनों पेपर्स में 100-100 प्रश्न रखे गए हैं. इसमें प्रत्येक सवाल दो नंबर का होगा. मगर, गलत जवाब देने वाले अभर्थियों की नेगेटिव मार्किंग होगी. इस बार बीएड एंट्रेस एग्जाम का जिम्मा एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी (M.J.P. Rohilkhand University) को मिला है.

6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

एंट्रेंस एग्जाम के लिए 18 अप्रैल से 20 मई तक आवेदन लिए गए थे. मगर, इस बार सबसे अधिक 6,67,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनकी जांच पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी करने का सिलसिल शुरू कर दिया गया है. परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अभ्यर्थी यूपी बीएड का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी दर्ज करें. यह जानकारी सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. अभ्यर्थी इसको डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं.

1598 एग्जाम सेंटर पर होगी परीक्षा

एमजेपी एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि, एग्जाम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार 1598 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. एग्जाम सेंटर पर नोडल अधिकारी भेजे जाएंगे. इनके नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एग्जाम सेंटर पर पानी और अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी, जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो.

19 यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश

यूपी बीएड 2022 एंट्रेंस एग्जाम के सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश की 19 यूनिवर्सिटी (विश्विद्यालय) में प्रवेश मिलेगा. इसमें एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी,डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या,चौधरी चरण सिंहयूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर.

इसके अलावा, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी आजमगढ़ आदि में प्रवेश मिल सकेगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें