Uttar Pradesh News: यूपी के हरदोई में बड़ा सकड़ा हादसा सामने आया है. हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस जिन मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है उनको लेकर प्रयास में लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक हरदोई के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बुधवार को बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टेंपो सामने से आ रहे डंपर से भिड़ गया. हादसे में बाइक सवार युवक, टेंपो में सवार मां-बेटी व बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है.