12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदमाश को Free में बीयर नहीं मिली तो सेल्समैन पर चला दी गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार, तलाश में जुटी पुलिस

Gorkhpur News: जब एक दुकानदार ने बदमाशों को मुफ्त में बियर नहीं दी, तो सेल्समैन के ऊपर फायरिंग कर दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होते देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

Gorakhpur News: गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की कौवा बाग पुलिस चौकी के पास बियर की दुकान पर बदमाशों ने जमकर बवाल काटा है. इतना ही नहीं जब दुकानदार ने बदमाशों को मुफ्त में बियर नहीं दी, तो सेल्समैन के ऊपर फायरिंग कर दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होते देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. मऊ जिले का रहने वाला बदमाश हत्या के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बदमाश के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, गोरखपुर के कौवा बाग चौकी के पास रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली मनोरमा देवी की बियर की दुकान है. रविवार की रात लगभग 9:45 बजे एक बदमाश बियर की दुकान पर आया और सेल्समैन अशोक सिंह से उसने बीयर मांगी. अशोक ने उससे पहले का 240 रुपये बकाया मांगा, तो बदमाश ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर बदमाश नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की ने अशोक सिंह पर पिस्टल से गोली चला दी.

सेल्समैन अशोक सिंह ने दुकान के काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. उसके बाद सेल्समैन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर आसपास के लोग जब इकट्ठा होने लगे तो बदमाश हवाई फायरिंग करते फरार हो गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जांच पड़ताल की. एसएसपी ने बताया कि एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे की तलाश चल रही है. बता दें, नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार में रहता है. वह अपने मित्र असुरन के साथ बियर की दुकान पर गया था. इस दौरान ये घटना सामने आई है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel