39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सपा से कपिल सिब्‍बल और जावेद खान ने राज्‍यसभा के लिए किया नामांकन, ड‍िंंपल की भी चर्चा

कपिल सिब्‍बल राज्‍यसभा: देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिकतम 9 सीटें मिल सकती हैं लेकिन अगर सहयोगी दलों ने दरियादिली दिखाई तो यह आंकड़ 10 से 11 तक पहुंच सकता है.

Lucknow News: राज्‍यसभा में रिक्‍त हुई सांसदों की सीट को लेकर सभी दलों में मंथन का दौर चल रहा है. बुधवार को सपा के सहयोग से कांग्रेस के पूर्व वर‍िष्‍ठ नेता कप‍िल स‍िब्‍बल ने राज्‍यसभा का निर्दलीय नामांकन किया. कुछ समय बाद जावेद अली खान ने भी अपना नामांकन दाख‍िल कर दिया. सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव संभव है कि अपनी पत्‍नी ड‍िंपल यादव को भी राज्‍यसभा भेज सकते हैं. मगर इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं की गई है. मीड‍िया से बात करते हुए कप‍िल स‍िब्‍बल ने बताया कि वे कांग्रेस से 16 मई को ही इस्‍तीफा दे चुके हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि राज्‍यसभा में मजबूती से यूपी की बातें रखूंगा. उनके नामांकन के दौरान अख‍िलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे.

दरअसल, देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिकतम 9 सीटें मिल सकती हैं लेकिन अगर सहयोगी दलों ने दरियादिली दिखाई तो यह आंकड़ 10 से 11 तक पहुंच सकता है. इसी के तहत कप‍िल सिब्‍बल को यह ट‍िकट दिया गया है.

जल्‍द होगी हर नाम की घोषणा

इस संबंध में सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने कहा कि राज्‍यसभा में भेजे जाने वाले नेताओं के सभी नामों की जल्‍द ही घोषणा कर दी जाएगी. उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कप‍िल सिब्‍बल एक वर‍िष्‍ठ अध‍िवक्‍ता और नेता हैं. पार्टी में उनके आने से काफी मदद मिलेगी. बता दें कि यह भी उम्‍मीद की जा रही है कि कप‍िल सिब्‍बल यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव और आजम खां के बीच की दूरी को भी कम कर सकते हैं. राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो 31 मई तक जारी रहेगी. यूपी में 11 सीटों पर हो रहे चुनावों में बीजेपी को 8 और समाजवादी पार्टी को 3 सीटें मिलना तय माना जा रहा है. ऐसे में सपा अपने तीन सदस्यों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है. मौजूदा वक्त में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा में 5 सदस्य हैं. इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें