20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली से नेपाल में स्मैक बनाने वाले केमिकल की तस्करी, मेरठ के तीन तस्कर समेत चार गिरफ्तार

पुलिस को 100 लीटर एसिटिक एनहाइड्राइड मिला है. इसके बाद कड़ी पूछताछ चल रही है. इसकी कीमत 5 लाख है. आरोपियों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हो गई है. आरोपी स्मैक तस्कर रात के अंधेरे में नेपाल स्मैक बनाने के प्रयोग में आने वाले केमिकल ले जा रहे थे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की प्रेमनगर थाना पुलिस ने बरेली से स्मैक बनाने के प्रयोग में आने वाले केमिकल एसिटिक एनहाइड्राइड को नेपाल ले जाने वाले 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 100 लीटर एसिटिक एनहाइड्राइड भी मिला है. यह हरियाणा से नेपाल लेकर जा रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में कई अहम सुराग लगने की उम्मीद है. आरोपी तस्करों में तीन मेरठ के हैं. यह काफी समय से नेपाल में तस्करी कर रहे थे.

नेपाल से तस्करी का खुलासा हुआ

शहर की प्रेमनगर थाना पुलिस आरोपी तस्करों से पूछताछ में जुटी है. इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तस्करों ने मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के ब्लॉक 15 शास्त्री नगर निवासी संजीव कुमार, मेरठ जनपद के कीनानगर भावनपुर निवासी सचिन कुमार, मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र के हनुमान बिहार सराय काजी निवासी इंद्रजीत और बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी सर्वेश कुमार बताया है. बरेली में काफी समय से स्मैक तस्करी धंधा होता है. यहां से देश के दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई राज्यों में सप्लाई थी. मगर अब नेपाल से तस्करी का खुलासा हुआ है.

रात के अंधेरे में जा रहे थे नेपाल

आरोपियों के पास से पुलिस को 100 लीटर एसिटिक एनहाइड्राइड मिला है. इसके बाद कड़ी पूछताछ चल रही है. इसकी कीमत 5 लाख है. आरोपियों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हो गई है. आरोपी स्मैक तस्कर रात के अंधेरे में नेपाल स्मैक बनाने के प्रयोग में आने वाले केमिकल को लेकर जा रहे थे. बरेली पुलिस लंबे समय से स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इनके मकान, शादी हाल और मार्केट को बीडीए की जेसीबी ध्वस्त कर चुकी है. इनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें