19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noida News: ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

Noida News: नोएडा की ग्रांड ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने त्यागी के साथ उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है.

Noida News: नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, त्यागी को नोएडा के सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया था और तब से वह फरार था. पुलिस लगातार त्यागी की तलाश में जुटी थी. फिलहाल, नोएडा पुलिस ने त्यागी को उसके तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को किया गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. बीते सोमवार को प्रशासन के बुलडोजर ने त्यागी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद आज यानी मंगलवार को त्यागी की एक और गाड़ी प्रशासन ने जब्त कर ली है. इसके कुछ ही देर बात सूचना मिलती है कि नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद सोसायटी पहुंचे छह लोग गिरफ्तार

दरअसल, नोएडा पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के समर्थन में पीड़ित महिला के साथ बदसलूकी करने और उसे धमकाने के आरोप में छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. गिरफ्तार लोगों के कुछ साथी मौके से भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 93-बी स्थित एक सोसायटी में रहने वाली पीड़ित महिला के घर रविवार रात लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, रवि पंडित, प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, चर्चिल राणा सहित 10 से अधिक लोग पहुंचे.

सभी के खिलाफ मामला दर्ज

इन लोगों ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली महिला के साथ बदसलूकी की और उसे धमकाया. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कुछ साथी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या था पूरा मामला

गौरतलब है कि महिला ने सेक्टर-93बी में आवासीय सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही त्यागी फरार चल रहा था.

Also Read: गालीबाज भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कोर्ट में सरेंडर के लिए दी अर्जी

आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.वह खनन के कारोबार में भी संलिप्त है. उसके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का करीबी होने की बात भी कही जा रही है. करीब 10 साल पहले पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी के बाद वह चर्चा में आया था. इस संबंध में शिकायत करने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी, जिसको लेकर भी विवाद है कि आखिर उसे सुरक्षा किस आधार पर दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें