Noida News: प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है. कोविड के सबसे अधिक मामले दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया है. पहले नोएडा पहले 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू थी, जिसे अब बढ़कार 1 मई से 31 मई तक कर दिया गया है.
गौतमबुद्धनगर में धारा-144 लागू
प्रशासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, 'आगामी त्योहारों और बढ़ते कोविड संक्रमण की वजह से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लागू धारा-144 CPRC को संशोधित करते हुए 1 मई से 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.. धारा 144 की वजह से सार्वजनिक स्थान पर चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी.
गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में बढ़ रहे कोरोना केस
हालांकि, विगत दो सप्ताह से एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कोरोना के 269 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केस शामिल हैं. जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है.
अब तक 11 करोड़ 14 लाख से अधिक कोविड टेस्ट
प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 14 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं, जबकि कोविड टीके की 31 करोड़ 48 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं. 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 88% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. 15 से 17 आयु वर्ग में 95.33% से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 66.84% से किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण जारी है.