14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बाद वाराणसी में खुला स्कूल तो क्लासरूम में मिला नरकंकाल, पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने की जांच

इसकी सुचना पुलिस को दी गयी. फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की जांच की. यहां से कई नमूने भी एकत्र किये. कंकाल के लंबे बाल यह इशारा करते हैं कि यह किसी महिला का कंकाल है हालांकि इस मामले में अभी जांच चली.

कोरोना संक्रमण के बाद यूपी सहित कई राज्यों में स्कूल खोले गये. लंबे समय से बंद रहे स्कूलों में साफ सफाई का काम शुरू हुआ तो वाराणसी में कचहरी पर स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज के क्लास में कंकाल मिला. जैसे ही स्कूल में कंकाल होने की खबर आयी हड़कंम मच गया.

इसकी सुचना पुलिस को दी गयी. फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की जांच की. यहां से कई नमूने भी एकत्र किये. कंकाल के लंबे बाल यह इशारा करते हैं कि यह किसी महिला का कंकाल है हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है.

Also Read: Kisan Andolan News : केंद्र सरकार आज बात करे या एक साल के बाद किसान हमेशा बातचीत को तौयार, दिल्ली जाकर बात करने को लेकर राकेश टिकैत ने रखी ये शर्त

इस कॉलेज में बेघरों के लिए सेल्टर होम बनाया गया था. यहां गरीब लोगों को रखा जाता था जो भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे. यहां सड़क, रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों से उठाकर लोगों को लाया गया था. इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे भी थे जो पहले बीमार थे. जैसे – जैसे लॉकडाउन खुला लोग यहां से निकलते गये लेकिन कोई एक यही रह गया.

Also Read: Vehicle Insurance : यहां से भूल कर ना करायें अपनी गाड़ी का बीमा, जारी की गयी चेतावनी कहा, हो सकती है धोखाधड़ी

जब इस कमरे का दरवाजा बंद किया गया तो बंद करने वाले ने ध्यान नहीं दिया कि कोई व्यक्ति यहां रह गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीमारी की हालत में सोये सोये ही क्लास में उसकी मौत हो गई यह इलाका व्यस्त इलाकों में एक है अगर किसी ने कमरे के अंदर से आवाज भी दी होगी तो बाहर तक आवाज नहीं गयी होगी. कंकाल देखकर लग रहा है यह काफी पुराना है . स्कूल खुलने के आदेश के बाद बुधवार को सफाई की शुरुआत हुई थी, तब मजदूरों ने कंकाल देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें