10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vehicle Insurance : यहां से भूल कर ना करायें अपनी गाड़ी का बीमा, जारी की गयी चेतावनी कहा, हो सकती है धोखाधड़ी

इरडा ने बताया है कि बेंगलुरू की डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस कंपनी को लेकर चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि कंपनी ने बीमा बेचने के लिए किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं लिया. इस कंपनी का नाम लेकर सभी को सावधान रहने का आग्रह किया गया है और कहा है कि इस तरह के मोटर बीमा मोटर इंश्योरेंस कंपनी के फर्जीवाड़े से बचें दूर रहें

अगर कहीं से भी अपनी गाड़ी का इश्योरेंस करा लेते हैं तो यह खबर आपको सतर्क करने वाली है. बीमा नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गाड़ियों का बीमा देने वाली कंपनी को लेकर आगाह किया है. कंपनी ने एक नोटिस जारी किया है.

इरडा ने बताया है कि बेंगलुरू की डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस कंपनी को लेकर चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि कंपनी ने बीमा बेचने के लिए किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं लिया. इस कंपनी का नाम लेकर सभी को सावधान रहने का आग्रह किया गया है और कहा है कि इस तरह के मोटर बीमा मोटर इंश्योरेंस कंपनी के फर्जीवाड़े से बचें दूर रहें

Also Read: Kisan Andolan News : केंद्र सरकार आज बात करे या एक साल के बाद किसान हमेशा बातचीत को तौयार, दिल्ली जाकर बात करने को लेकर राकेश टिकैत ने रखी ये शर्त

कंपनी के विषय में बीमा नियामक ने कहा, हमारी जानकारी में आया है कि #DNMI co. ltd.पोर्टल ऑफिस, कृष्णा राजा पुरम, इंश्योरेंस इंफो बिल्डिंग, देवसंदरा, बंगलुरू- 560036 से संचालित डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस नामक कंपनी इंश्योरेंस पॉलिसी बेच रही है. इस कंपनी को बीमा बेचने की अनुमति नहीं मिली है. इसे ना तो कोई लाइसेंस मिला है और ना ही रिजस्ट्रेशन ग्रांट हुआ है.

Also Read: UP Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव में आरक्षण की लिस्ट जारी. जानिये कौन सी जगह किसके लिए होगी रिजर्व

इस नोटिस में कंपनी की मेल आईडी [email protected] और वेबसाइट https://dnmins.wixsite.com/dnmins का नाम भी जारी कर दिया गया है. इस कंपनी का नाम जाहिर करेत हुए कहा है कि मेसर्स डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस के साथ बीमा कारोबार को लेकर कोई ट्रांजैक्शन न करें. इरडा के पब्लिक नोटिस में मेंशन किए गए वेबसाइट पर जाने पर कंपनी ने अपने बारे में लिखा है कि वह कार, बाइक, ऑटो और बस का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel