13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan : …तो संजीव बालियान दे देंगे इस्तीफा

sanjeev baliyan on agricultural laws, muzaffarnagar news : केंद्रीय कृषि पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह और किसानों को उनकी ताकत का अहसास कराने वाले नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की इच्छा के अनुरूप बनाए गए हैं. यदि नए कृषि कानूनों के चलते एक भी किसान की जमीन छीनी गई तो वह मंत्री और सांसदी से फौरन त्यागपत्र दे देंगे.

मुजफ्फरनगर : केंद्रीय कृषि पशुधन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह और किसानों को उनकी ताकत का अहसास कराने वाले नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की इच्छा के अनुरूप बनाए गए हैं. यदि नए कृषि कानूनों के चलते एक भी किसान की जमीन छीनी गई तो वह मंत्री और सांसदी से फौरन त्यागपत्र दे देंगे.

मुजफ्फरनगर में शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में परमधाम न्यास की हिंद मजदूर किसान समिति की रैली को संबोधित कर रहे थे. फिर उन्होंने और परमधाम न्यास के क्रांति गुरु चंद्रमोहन ने जम्मू-कश्मीर में लगने वाली डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का विभिन्न प्रदेशों से लाए गए जल, शहद, दूध, केसर के जल, केवड़े और गुलाब के जल से अभिषेक किया. 11 फुट की यह प्रतिमा 23 मार्च को कश्मीर के श्रीनगर में स्थापित होगी. परमधाम के पांच हजार लोग प्रतिमा के स्थापना के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Also Read: Shabnam Case : टल जाएगी शबनम की फांसी ? प्रेमी सलीम नहीं है परेशान, कह रहा है यह बात

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि देश को संविधान देने वाले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पूरे जम्मू-कश्मीर में एक भी प्रतिमा नहीं है. परमधाम ने श्रीनगर में प्रतिमा स्थापना का बीड़ा उठाकर बड़ा काम किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें