27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रैपिड रेल के यात्री धरती पर ले सकेंगे हवाई सफर का आनंद, जानिए WiFi से लेकर और क्या हैं खास सुविधाएं

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली-गाजियाबाद और मेरठ कॉरिडोर पर दौड़ने वाली देश की पहली रैपिड रेल का कोच सार्वजनिक कर दिया है. आइए जानतें हैं रैपिड रेल के यात्रियों के लिए ट्रेन में क्या खास सुविधाएं होगीं.

Ghaziabad News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली-गाजियाबाद और मेरठ कॉरिडोर पर दौड़ने वाली देश की पहली रैपिड रेल का कोच सार्वजनिक कर दिया है. जल्द ही यह हाईस्पीड ट्रेन दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे बनने के बाद अब एनसीआर के लोगों को देश की पहली रीजनल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की सुविधा मिलने जा रही है.

100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी रैपिड ट्रेन

दरअसल यह पहली बार है जब इन दोनों शहरों के बीच रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आधारित ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. यह हाई स्पीड ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा देगी. मिली जानकारी के अनुसार, पहले पार्ट ये ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई गांव के बीच मार्च 2023 में दौड़ना शुरू कर देगी. ट्रेन का ट्रायल मई से शुरू हो जाएगा. पहले फेज में मुरादनगर से मेरठ के परतापुर तक शुरुआत होगी. साल 2025 तक मेरठ शहर में चलने लगेगी.

Also Read: Budget 2021: रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने खोला खजाना, 4472 करोड़ से मिलेगी यातायात को रफ्तार, इन शहरों के लिए आसान होगी कनेक्टिविटी
रैपिड ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधाएं

रैपिड ट्रेन में मिलने वाली सुवाधिओं की बात करें तो ट्रेन के सभी कोच वातानुकूलित होंगे. इसके साथ ही वाईफाई और चार्जिंग प्वॉइंट उपलब्ध होंगे. कोच में यात्री न होने पर लाइट अपने ऑफ हो जाएगी. कोच में सामान रखने के लिए रैक होगी. मरीज स्ट्रेचर सहित सफर कर सकेंगे. मेट्रो की तरह ही हर पांच से 10 मिनट में दूसरी ट्रेन प्लेटफार्म पर आ जाएगी.

1500 यात्री कर सकेंगे यात्रा

यात्रियों को ट्रेन में बैठकर हवाई यात्रा जैसी फील आएगी. ट्रेन के अंदर हवाई जहाज जैसा ही सिटिंग अरेंजमेंट होगा. ट्रेन में कुल 6 डिब्बे होंगे, जो आने वाले समय में बढ़ाकर 9 भी किए जा सकते हैं. इनमें से एक डिब्बा पूरी तरह से प्रीमियर क्लास होगा. इस ट्रेन में एक बार में कुल 1500 यात्री यात्रा कर सकेंगे. एक कोच में एंट्री और एक्जिट के लिए ऑटोमैटिक गेट होंगे और बाहर देखने के लिए कांच की खिड़की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें