22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम मंदिर के साथ जल्द पूरे होंगे अयोध्या के अधिकांश प्रोजेक्ट, जानें कब कर सकेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या प्रशासन इन दिनों राम मंदिर और अन्य परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ है. इस कार्य में और तेजी लाने के लिए प्रशासन राज्य सरकार को उन परियोजनाओं की एक सूची भेजेगा जिन्हें अभी तक निष्पादित नहीं किया गया है.

Ayodhya News: अयोध्या प्रशासन जल्द ही राज्य सरकार को उन परियोजनाओं की एक सूची भेजेगा जिन्हें अभी तक निष्पादित नहीं किया गया है, और उन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जो पाइपलाइन में हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनमें से अधिकांश दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएं जब राम मंदिर भक्तों के लिए खोला जाएगा.

लंबित परियोजनाएं जल्द होंगी पूरी

अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा सभी लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा. सभी परियोजनाओं की डीपीआर, जो पाइपलाइन में हैं, राज्य सरकार को भेजी जाएंगी, जैसा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि अयोध्या राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में रहेगा, अयोध्या प्रशासन जल्द से जल्द लंबित परियोजनाओं को क्रियान्वित करना चाहता है.

अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परियोजना में भी तेजी

वहीं दूसरी ओर केंद्र ने अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की परियोजना में भी तेजी लाई है जिसका निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों के अनुसार, परियोजना का पहला चरण लगभग डेढ़ से दो साल में पूरा होगा, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट पहले ही घोषणा कर चुका है कि राम मंदिर का गर्भगृह दिसंबर 2023 तक भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.

औद्योगिक क्षेत्र भी राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (यूपी हाउसिंग बोर्ड), परियोजना को लागू करेगी. राज्य सरकार की ओर से इस मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद मांझा बरहटा और शाहनवाजपुर गांव की जमीन महंगी हो गई है. अयोध्या में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र भी राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में है. लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर बने नए औद्योगिक क्षेत्र से अयोध्या की विकास योजना को गति मिलेगी.प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर मौजूदा औद्योगिक क्षेत्र के बगल में बनेगा. प्रस्ताव को अयोध्या के मास्टर प्लान-2031 में भी शामिल किया गया है.

10 अप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्म उत्सव

इधर, नव संवत्सर चैत्र के नवरात्र के मौके पर रामजन्म भूमि स्थित निर्माणाधीन गर्भगृह स्थल पर शनिवार को नवीन धर्म ध्वजा फहराई गई. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि, अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला के दरबार में नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना कर नव दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है. 10 अप्रैल को राम जन्मभूमि में भव्यता पूर्वक राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel