38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लखनऊ में प्रियंका चोपड़ा, यूनिसेफ की ‘ग्लोबल गुडविल एंबेसडर’ सामाजिक सरोकार से जुड़ी भूमिका में आईं नजर

प्रियंका सोमवार सुबह बिजनौर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद जाकर स्कूल से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हुईं. इसके बाद वह मोहनलालगंज के लालपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में मीना मंच से रूबरू हुईं और पोषण गतिविधियां देखी. प्रियंका ने आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत भी की.

Lucknow News: यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा आज से दो दिन राजधानी लखनऊ में रहेंगी. इस दौरान वह यूनिसेफ के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगी. प्रियंका रविवार देर रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचीं और सोमवार सुबह प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल हुईं.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को वर्ष 2016 में यूनिसेफ के नए गुडविल एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया था. वह दुनिया से उत्पीड़ित बच्चों की ‘सामूहिक आवाज’ बनने और आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए साथ मिलकर काम करने पर जोर देती रही हैं. वह भारत में जिन प्रमुख यूनिसेफ अभियानों से जुड़ी हुई हैं, उनका लक्ष्य किशोरियों और युवतियों को जीवन कौशल, उद्यम और नेटवर्किंग के कौशल का प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत बनाना है. उन्होंने यूनिसेफ के अभियानों का प्रचार करने में भी मदद की है.

प्रियंका इन अभियानों से लोगों को देश भर में किशोरियों के अधिकारों की मांग करने के लिए प्रेरित करती हैं. खासतौर पर उनके अधिकारों के लिए जो समाज के बहिष्कृत और अधिकारविहीन वर्गों से आती हैं. उन्होंने ‘बच्चों के खिलाफ हिंसा’ अभियान से जुड़े ऑडियो-वीडियो में भी अपनी आवाज दी है, जिसका उद्देश्य बाल विवाह के साथ-साथ शारीरिक, भावनात्मक और यौन हिंसा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

प्रियंका सोमवार सुबह बिजनौर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद जाकर स्कूल से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हुईं. इसके बाद वह मोहनलालगंज के लालपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में मीना मंच से रूबरू हुईं और पोषण गतिविधियां देखी. प्रियंका ने आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत भी की. प्रियंका के कार्यक्रम को लेकर प्राथमिक विद्यालय लालपुर को सजाया गया था. यहां का नजारा अन्य दिनों से पूरी तरह अलग दिखा.

प्रियंका ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से की बात की और पोषण आहार की जानकारी ली. इस दौरान छात्राएं बेहद उत्साहित दिखीं. प्रियंका ने गांव की एक महिला आरती से बात की और पूछा कि बच्चे को पोषण आहार के रूप में क्या खिलाती हैं? आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन व लंबाई भी नापी गई. वहीं, केंद्र के बाहर प्रियंका की एक झलक पाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी. प्रियंका चोपड़ा के कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी उनसे मिलकर काफी खुश हुए.

इससे पहले यूनिसेफ के कार्यक्रम को लेकर बेसिक शिक्षा के अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में इंतजामों को परखा. खासतौर से सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई. बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम यूनिसेफ की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसलिए विद्यालय में तैयारियां कराई गई हैं. यूनिसेफ की टीम ने भी अपनी तैयारियां की हैं. उनके साथ समन्वय बनाकर काम किया गया है, हमारा पूरा सहयोग है.

प्रियंका दोपहर बाद चिनहट के उत्तरधौना में जूनियर हाईस्कूल जाएंगी. इसके बाद 1090 जाकर गतिविधियों को देखेंगी. वहीं मंगलवार को लोकबंधु अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर 181 जाएंगी. इसके बाद सरोजनीनगर स्थित पीएचसी जाएंगी. फिर न्यू बॉर्न केयर यूनिट देखने वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय गोलागंज और गोमतीनगर स्थित यूनिसेफ कार्यालय के कार्यक्रम के बाद शाम को अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें