19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद पत्‍थरबाजी करने वालों के पोस्‍टर जारी, पुल‍िस कर रही दंगाइयों की तलाश

सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्‍त रखा जाएगा. प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बवाल‍ियों के ये पोस्‍टर शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे. उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. SSP के मुताबिक गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

Prayagraj Violance News: जुमे की नमाज के बाद बीते शुक्रवार को हिंसा और बवाल को अंजाम देने वाले उपद्रवियों पोस्‍टर जारी कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस ने उपद्रवियों का पोस्टर जारी करने के साथ ही लोगों से यह अपील की है कि वे इन उपद्रव‍ियों की शिनाख्‍त कर उनके बारे में सूचना दें. सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्‍त रखा जाएगा. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए मीड‍िया से कहा कि बवाल‍ियों के ये पोस्‍टर शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे. उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और नामजदगी के आधार पर 40 और आरोपियों की पहचान की गई है. इन आरोपियों के पोस्टर भी तैयार कर लिए गए हैं. जल्द ही इनके पोस्टर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर ये आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं या फिर पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो इनके खिलाफ पुलिस अदालत से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कराकर कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाएगी. इस बवाल के सिलसिले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे. इनमें 80 से ज्यादा नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें से अब तक 92 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं.

खबर अपडेट की जा रही है…

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel