7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बायोमेडिकल वेस्ट कूड़ेदान में फेंकना पड़ा भारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 7 दिन में मांगा जवाब

अलीगढ़ में मेडिकल कचरा यानी बायो मेडिकल वेस्ट को नगर निगम के कचरा बॉक्स में फेंकने के मामले में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने संज्ञान लिया है. क्षेत्रीय अधिकारी ने शहर के एडी हेल्थ, सीएमओ, नगर, आईएमए, पीडीए को नोटिस जारी किया है. साथ ही सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.

Aligarh News: अलीगढ़ में हॉस्पिटल, क्लीनिक, लैब से निकलने वाले मेडिकल कचरा यानी बायो मेडिकल वेस्ट को नगर निगम के कचरा बॉक्स में फेंकने के मामले में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UP Pollution Control Board) के क्षेत्रीय कार्यालय ने संज्ञान लिया है. क्षेत्रीय अधिकारी ने शहर के एडी हेल्थ, सीएमओ, नगर, आईएमए, पीडीए को नोटिस जारी किया है. साथ ही सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.

बायो मेडिकल वेस्ट को कूड़े में फेंकने पर लिया एक्शन

दरअसल, प्रभात खबर की बायोमेडिकल वेस्ट (Biomedical Waste) कवरेज का संज्ञान लेते हुए बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जेपी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है. अधिकारी ने वेस्ट को उठाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी के साथ एडी हेल्थ, सीएमओ, नगर आयुक्त, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जयंत शर्मा, प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अवधेश भारद्वाज को पत्र लिखा है. साथ ही 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण उपलब्ध न कराने की स्थिति में पर्यावरणीय अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानों के अनुसार बोर्ड मुख्यालय को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही है.

प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी ने जताई आपत्ति

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जेपी सिंह ने बायो मेडिकल वेस्ट के नगर निगम के सामान्य कूड़ेदान में फेंकने पर आपत्ति जताई. उन्होंने बताया कि नगर निगम के कूड़ेदान में काफी मात्रा में हॉस्पिटल वेस्ट लाल कलर की पॉलिथीन में पाया गया है. जिससे प्रतीत होता है कि अलीगढ़ शहर के हॉस्पिटलों से निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में न जाकर शहर के कूड़ेदान और अन्य जगहों पर फेंका जा रहा है, जो कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन 2016 यथा संशोधित दिए गए प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है.

बायो मेडिकल वेस्ट को नगर निगम के सामान्य कचरा बॉक्स में फेंकने को लेकर प्रभात खबर ने एक वीडियो जारी कर खुलासा किया था. इस कवरेज को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जेपी सिंह ने प्रभात खबर को धन्यवाद कहा. वीडियो में हॉस्पिटल, क्लीनिक, लैब से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को देर रात मौका देखकर नगर निगम के मौहल्लों की गलियों में, सड़क किनारे रखे कचरा बॉक्स में सामान्य कचरे के साथ फैंकना दिखाया गया था.

जारी है बायोमेडिकल वेस्ट को फेंकना

बायो मेडिकल वेस्ट को नगर निगम के कूड़ेदान में फेंकने को लेकर प्रभात खबर ने 4 जुलाई को खबर पब्लिश की थी. उसके बाद आज 8 जुलाई को फिर एक वीडियो सामने आया, जिसमें नगर निगम के कूड़ेदान में बायो मेडिकल वेस्ट की लाल कलर की पॉलिथीन में बायोमेडिकल बेस्ट फिर फेंका गया है.

ये होते हैं बायोमेडिकल वेस्ट

हॉस्पिटल, क्लीनिक, लैब से ट्रीटमेंट के दौरान मेडिकल कचरा यानी बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है, जो सामान्य कचरे से अधिक खतरनाक है. इसके सम्पर्क में आने के बाद कई संक्रमित और असंक्रमित बीमारी समाज में फैल सकती हैं. इस तरह के बायोमेडिकल वेस्ट को सामान्य कचरे से अलग रखा जाता है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें