31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gorakhpur: पीएम स्वनिधि योजना के तहत 19 हजार से अधिक पटरी व्यापारियों को मिला लोन, आप भी उठा सकते हैं लाभ

पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत गोरखपुर में अब तक 19 हजार से अधिक लोगों को गारंटी मुक्त लोन लेकर मिला है, जिससे उनके कारोबार को एक नई गति मिली है.

Gorakhpur News: कोरोना काल में जब कारोबार का हर कोना बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था, तब सबसे बड़ी आफत रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर आन पड़ी थी. ऐसे में उनके लिए संकटमोचक बनी पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana). इस योजना का सहारा पाकर रेहड़ी-पटरी कारोबारियों ने खुद को फिर से मजबूत किया. जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से अब तक 19 हजार से अधिक लोग 20.62 करोड़ रुपये से अधिक का गारंटी मुक्त लोन लेकर अपने कारोबार को गति प्रदान कर चुके हैं.

गोरखपुर में 19054 रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को मिला लोन

डूडा गोरखपुर के परियोजना अधिकारी विकास सिंह बताते हैं कि, पीएम स्वनिधि (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना में 19054 रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को फर्स्ट लोन के रूप में 10-10 हजार का ऋण बैंकों से दिलाया जा चुका है. जबकि 785 ने 20-20 हजार रुपये का सेकेंड लोन लेकर अपने कारोबार को और रफ़्तार दी है. फिलहाल 1040 की संख्या उन पटरी कारोबारियों की है जिन्हें शीघ्र ही सेकेंड लोन मिल जाएगा.

गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के जीवन में खुशहाली लाने को बेहद संवेदनशील रहते हैं. उनकी मंशा के अनुरूप सभी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने का लगातार प्रयास किया जाता है. योजना का लाभ पाने में किसी को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू किया गया है. सीएम योगी के मार्गदर्शन में गोरखपुर पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य से अधिक सफलता हासिल कर चुका है.

बड़े काम की है पीएम स्वनिधि योजना

स्ट्रीट वेंडर्स के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना बड़े काम की साबित हो रही है.योजना के तहत आवेदन कर रेहड़ी-पटरी चलाने वाले 10 हजार रुपये का गारंटी फ्री लोन प्राप्त कर सकते हैं. लोन की राशि एक साल में चुका देने पर दूसरी बार 20 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये का ऋण लेकर कारोबार को और विस्तार दिया जा सकता है. पीएम स्वनिधि योजना में समयबद्ध भुगतान करने में सात प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाता है. यही नहीं, यदि लोन देने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदार ने ऋण भुगतान मोड में किया तो उसे 1200 रुपये तक कैशबैक भी मिलता है.

शुक्रवार को गोरखपुर में होगा स्वनिधि महोत्सव

पीएम स्वनिधि योजना की सफलता को लेकर शुक्रवार शाम चार बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नगर निगम गोरखपुर की तरफ से स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इसमें स्वनिधि लोन लेकर कारोबार को आगे बढ़ाने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रेहड़ी-पटरी दुकानदारों और महिला स्वयंसेवी समूहों की तरफ से कई तरह के स्टाल लगाए जाएंगे.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें