13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: पीएम मोदी 7 जुलाई को आ सकते हैं वाराणसी, काशीवासियों को देंगे 18 सौ करोड़ की 45 परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशी आ सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी पूरी हो चुकी नमो घाट फेज वन समेत 591.53 करोड़ की 32 परियोजनाओं के लोकार्पण संग 1120.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे.

Varanasi News: काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशी आ सकते हैं. पीएम मोदी के काशी में करीब 6 से 7 घंटे रुकने के कार्यक्रम की जानकारी मिली है. इस दौरान पीएम पूरी हो चुकी नमो घाट फेज वन समेत 591.53 करोड़ की 32 परियोजनाओं के लोकार्पण संग 1120.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे. डीएम और कमिश्नर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर हुई बैठक में इन परियोजनाओं पर मुहर लगाई गई.

हालांकि, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चर्चा है कि उन्हें सात जुलाई को पीएम आगमन की सूचना मिली है. इसी आधार पर प्रशासन अब कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई महीने में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा प्रशासन लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनाओं का ऑडियो विजुअल तैयार करा रहा है. पीएम मोदी की सिगरा के स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होने वाली जनसभा में करीब चार मिनट का यह वीडियो प्रसारित किया जाएगा.

पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में अक्षय पात्र किचन का उदघाटन करेंगे. यहां से वे सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर आएंगे और नई शिक्षा नीति पर आयोजित देशभर के शिक्षाविदों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

इसके बाद पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडिय में जनसभा को संबोधित करेेंगे. यहां पर पीएम काशी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण और शुरू होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे.

लोकार्पण होने वाली प्रमुख परियोजना

  • वैदिक विज्ञान केंद्र का दूसरा चरण- 9.34 करोड़

  • सिंधौरा पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग- 6.38 करोड़

  • पिंडरा में अग्निशमन भवन- 3.30 करोड़

  • फुलवरिया जेपी मेहता, सेंट्रल जेल मार्ग- 34.35 करोड़

  • बाबतपुर कपसेठी रेलवे ओवरब्रिज- 38.11 करोड़

  • बड़ालालपुर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक- 7 करोड़

  • नमो घाट फेज -1 का पुनरोद्धार- 35.83 करोड़

  • डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बास्केट बाल कोर्ट

  • दुर्गाकांड स्थित ओल्ड एज वुमेन होम में थीम पार्क- 4.96 करोड़

  • ओल्ड ट्रंक सीवर लाइन से आरटीएस में सीवर लाइन का काम

  • सिस वरुणा में पेयजल लाइन का मरम्मत का काम

  • मुकीमगंज व मछोदरी में सीवर लाइन का काम

  • ओल्ड ट्रंक सीवर लाइन के पैकेज-4 की मरम्मत

  • 25 हजार से ज्यादा घरों में सीवर कनेक्शन का काम

  • रामनगर में राजकीय बालिका विद्यालय का निर्माण

  • नगवा में 33 केवीए का उपकेंद्र

  • दशाश्वमेध घाट पर टूरिस्ट सुविधा केंद्र व मार्केट कांप्लेक्स

  • दासेपुर में पीएम आवास योजना के तहत 608 मकान

  • अक्षय पात्र योजना के तहत किचन

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सात सड़कें

  • धरसौना से सिंधौरा मार्क का चौड़ीकरण

  • पिंडरा कठिराव मार्ग का चौड़ीकरण

  • फूलपुर सिंधौरा मार्ग का चौड़ीकरण

  • गंगा में चलने वाली 500 नावों में सीएनजी इंजन

  • लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग

  • शिलान्यास होने वाली परियोजनाये-

  • लहरतारा से बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक सिक्सलेन सड़क का निर्माण-

  • पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक फोर लेन सड़क का निर्माण

  • कचहरी से संदहा तक की सड़क का फोरलेन तक चौड़ीकरण

  • सर्किट हाउस के भूतल पर नया ब्लाक का निर्माण

  • वाराणसी ग्रामीण में पांच नई सड़क और चार सीसी रोड

  • वाराणसी भदोही मार्ग का ग्रामीण क्षेत्र में चौड़ीकरण

  • बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण

  • प्रो पुअर योजना के तहत सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट का काम

  • पावन पथ के अष्ट विनायक, विनायक, द्वादश ज्योर्तिलिंग, अष्ट भैरव व नव गौरी यात्रा

  • पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पांच पड़ाव पर विकास कार्य

  • पुरानी काशी के पांच वार्ड का पर्यटन विकास

  • संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुनर्विकास का कार्य

  • जल जीवन मिशन के तहत 68 गांवों में पेयजल योजना

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें