PM Kisan Yojana 12th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. वहीं दूसरी और किस्त में लगातार हो रही देरी किसानों के लिए चिंता का गंभीर विषय बनी हुई है. ऐसे में हम आपको बता दें कि चिंता की कोई बात नहीं है फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार आवेदनकर्ताओं और लाभार्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कर रही है, बस यही कारण है कि किस्त में देरी हो रही है.
पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस में चेक करें अपना नाम
किसान जानना चाहते हैं कि कोई समय सीमा तो होगी, जब उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, तो बता दें कि हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार नवरात्रि के शुरुआती दिनों में या उससे पहले 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे जा सकते हैं. लेकिन किस्त आने से पहले किसान अपना नाम लिस्ट में जरूर चेक कर लें, क्योंकि इस बार डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के दौरान कई नाम काटे गए हैं.
पीएम किसान के तहत एक साल में कितनी किस्त मिलती हैं
दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी के किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. इस योजना के लिए e-KYC की लास्ट डेट निकल चुकी है, जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें इस बार पैसे के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.
अभी तक नहीं कराया है eKYC तो जल्द करें ये काम
जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है उनके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि, किसान अब OTP बेस्ड eKYC करा सकते हैं. ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसके लिए तारीख की बाध्यता खत्म कर दी गई है. मतलब अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर Biometric बेस्ड ई-केवाईसी करा सकते हैं, और अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं.