Pilibhit News: पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन और मैनेजर को दिनदहाड़े हथियारों से लैस बदमाशों ने गोली मारकर लाखों की नकदी लूट ली है. यह दोनों सोमवार सुबह बैंक में करीब 13 लाख की नकदी जमा करने जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन और मैनेजर को हथियारों के बल पर लूट लिया.
लूट का विरोध करने पर सेल्समैन को मारी गोली
लूट का विरोध करने पर सेल्समैन को गोली मार दी गई, जिसके चलते सेल्समैन घायल है. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुचे. इसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रसार गांव निवासी रघुनाथ तराई फिलिंग स्टेशन में सेल्समैन का काम करते है. होली के चलते तीन दिन से बैंक बंद थे. सोमवार को बैंक खुले. इस पर सुबह करीब 11 बजे पेट्रोल पंप के मैनेजर विजय प्रकाश के साथ बाइक पर बैठकर बैंक पैसा जमा करने जा रहे थे.
बैग से पैसे लूटकर भागे बदमाश
सेल्समैन ने बताया कि बैग में करीब 13 लाख रुपए के आसपास थे. वह पेट्रोल पंप से बैंक को निकले. इसी दौरान तीन लोग अपाचे बाइक से उनके पास आए. पहले मोटरसाइकिल में टक्कर मारी. उसके बाद बाइक पर बैठे रघुनाथ की आंखों में मिर्ची झोंक दी. यह देख मैनेजर विजय प्रकाश भाग खड़ा हुआ. रघुनाथ बाइक लेकर गिर पड़े. इसके बाद भी बैग पकड़े रहे. उसी दौरान लुटेरों ने रघुनाथ के पैर पर गोली मार दी. वह बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान बदमाशों ने दो-तीन और फायर किए. मगर, छीना झपटी में बैग से निकली नोटों की गड्डी जमीन पर गिर गई. जिन्हें उठाकर बदमाश बाइक से फरार हो गए. फायरिंग आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं. बदमाशों की तलाश में शहर से लेकर देहात तक सघन चेकिंग अभियान चल रहा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद