15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष के राष्ट्रपति पद प्रत्याशी यशवंत सिन्हा का दावा- राष्ट्रपति पद का चुनाव बहुत अलग हाल में हो रहा

आज के हालात पूरे देश में अलग है. बड़ी-बड़ी घटनाएं हो जाती है लेकिन देश के प्रधानमंत्री कुछ बोलते नहीं हैं. आज एक असाधारण हालात बन गए हैं. ऐसे चलता रहा तो एक दिन संविधान नष्ट हो जायेगा. भारत को आज के दिन खामोश राष्ट्रपति नहीं चाहिये बल्कि एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो हालातों को समझ सके. निपट सके.

Yashwant Sinha UP Visit: लखनऊ पहुंचे विपक्ष के राष्ट्रपति पद प्रत्याशी यशवंत सिन्हा का कहना है कि इस बार का राष्ट्रपति पद का चुनाव बहुत अलग हाल में हो रहा है. आज के हालात पूरे देश में अलग है. बड़ी-बड़ी घटनाएं हो जाती है लेकिन देश के प्रधानमंत्री कुछ बोलते नहीं हैं. आज एक असाधारण हालात बन गए हैं. ऐसे चलता रहा तो एक दिन संविधान नष्ट हो जायेगा. भारत को आज के दिन खामोश राष्ट्रपति नहीं चाहिये बल्कि एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो हालातों को समझ सके. निपट सके.

‘पार्टी कहां से कहां पहुंच गई’

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस का अयोजन किया गया. इसमें अखिलेश यादव ने कहा कि हम यशवंत सिन्हा का स्वागत करते हैं. हमारे देश को समय-समय पर राष्ट्रपति मिले हैं. मौजूदा हालात में सीना से बेहतर कोई भी उम्मीदवार नहीं है. हम और हमारे सहयोगी दल आपके साथ हैं. इस लड़ाई के लिए हम आपको शुभकामनाएं देते हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा कि लखनऊ से मेरा गहरा नाता रहा है. मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामना करता हूं. चौधरी अजित सिंह से भी मेरे अच्छे संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने लखनऊ को अपनी कर्मभूमि बनाया लेकिन अफसोस है कि आज उनकी पार्टी कहां से कहां पहुंच गई है.

द्रोपदी मुर्मू भी पहुंचेंगी लखनऊ

राष्ट्रपति पद हेतु एनडीए की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू 8 जुलाई शुक्रवार को लखनऊ आ रही हैं. मुर्मू प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजग के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों व विधायको के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से समर्थन के लिए सम्पर्क व संवाद करेंगी. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि द्रोपदी मुर्मू 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. राजग की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल व निषाद पार्टी के नेता डॉ. संजय निषाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे.

वह यहां भाजपा, अपना दल (एस), निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के सांसदों व विधायको के साथ शाम 5:30 बजे लोकभवन में आयोजित बैठक में वाद करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें