24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Police Encounter: एक लाख का इनामी बदमाश कपिल मुठभेड़ में ढेर, दोहरे हत्याकांड में पुलिस को थी तलाश…

कपिल को बागपत के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर घोषित किया था. पिछले साल मार्च के महीने में उसके घर को पुलिस ने सील कर दिया था. कपिल के पिता कृपाल की कई वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी. कृपाल का शव नहीं मिला था. इसके बाद कपिल मेरठ के योगेश बड़ौदा गैंग में शामिल हो गया था.

Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश कपिल बसी मारा गया. इस शातिर अपराधी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 35 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. मृत बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और 2.9 एमएम की पिस्टल बरामद की गई है.

हत्या की वारदात को अंजाम देने की थी योजना

एसटीएफ मेरठ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बागपत के खेकड़ा का रहने वाला बदमाश कपिल अपने साथी के साथ एनसीआर आने वाला है. इन लोगों की एक हत्या की वारदात को अंजाम देने की योजना है. इसके बाद एसटीएफ और बिसरख पुलिस ने मिलकर दोनों बदमाशों को घेर लिया.

35 से अधिक मामले हैं दर्ज

इस पर बदमाशों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कपिल को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कपिल पर हत्या, हत्या की कोशिश और लूट समेत 35 से अधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत व एसटीएफ के इंस्पेक्टर अक्ष्य त्यागी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. वहीं दो सिपाही घायल हुए हैं.

पिता की हत्या के बाद योगेश बड़ौदा गैंग में हुआ शामिल

कपिल को बागपत के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर घोषित किया था. पिछले साल मार्च के महीने में उसके घर को पुलिस ने सील कर दिया था. कपिल के पिता कृपाल की कई वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी. कृपाल का शव नहीं मिला था. इसके बाद कपिल मेरठ के योगेश बड़ौदा गैंग में शामिल हो गया था. उसने बागपत, गाजियाबाद के अलावा हरियाणा और दिल्ली में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया.

Also Read: UP: शिवपाल बोले- OBC आरक्षण खत्म करना चाह रही सरकार, राहुल गांधी ने किया अच्छा काम, मायावती पर कटाक्ष…
फरवरी 2022 में दोहरे हत्याकांड को दिया था अंजाम

कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा गिरोह का शार्प शूटर था. बाद में ये कपिल सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था. कपिल सितंबर 2021 में जमानत पर जेल से छूट कर आया था. इसके बाद उसने फरवरी 2022 में बागपत के खेकड़ा में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. दोनों खेत से गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चीनी मिल जा रहे थे. इसी दौरान कपिल ने दोनों को करीब 15-15 गोलियां मारी थीं. दोनों ट्रैक्टर से नीचे भी नहीं उतर सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel