Noida News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज, 1 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू यहां इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में वाटर वीक का उद्घाटन करेंगी. इंडिया वाटर वीक में दो हजार से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. नोएडा में एक नवंबर को वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.
ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा, सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि एक नवंबर को भारत की राष्ट्रपति के एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में भ्रमण कार्यक्रम के चलते दिल्ली से एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा तक मार्ग द्वारा जाने पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आवश्यकतानुसार कुछ समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जाएगा.
चिल्ला रेड लाइट/डीएनडी से एक्सपो मार्ट जाने पर
गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.
डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम/सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर अपने गन्तव्य जा सकेगा.
चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
रजनीगन्धा चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक रजनीगन्धा से सेक्टर-18, सैक्टर-37 होकर जा सकेगा.
एलिवेटिड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-44 गोलचक्कर होकर सर्विस रोड से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जायेगा.
जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो प्वांइट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अण्डरपास से एनएसईजेड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
कार्यक्रम स्थल से डीएनडी/चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली जाने पर
परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर/पी-3 गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
आगरा से नोएडा की ओर आने वाला यातायात परीचौक/अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
सेक्टर-37 से डीएनडी/चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सैक्टर-18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
कालिन्दी से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सैक्टर-37 से सैक्टर-18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
एलिवेटिड मार्ग से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जायेगा.
रजनीगन्धा से डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए चिल्ला/न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
डीएनडी से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
गोलचक्कर से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.