14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का घर-घर जाकर किया जा रहा सत्यापन, 12 महीने की पेंशन का होगा भुगतान

वृद्धजनों के सहूलियत को देखते हुए विभाग के अधिकारी टीम बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 42 लाख वृद्धजनों के आधार सत्यापन का कार्य हो चुका है. समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में 56 लाख वृद्धजन वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं.

National Old Age Pension Scheme: समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना में आधार सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए अभियान शुरू किया है. वृद्धजनों के सहूलियत को देखते हुए विभाग के अधिकारी टीम बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 42 लाख वृद्धजनों के आधार सत्यापन का कार्य हो चुका है. समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में 56 लाख वृद्धजन वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं.

आधार सत्यापन से पात्रों को मिलेगा लाभ

आधार सत्यापन का कार्य कराने से लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में सुविधा होगी. निकट भविष्य में लाभार्थियों के बैंक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जाएगी. इससे बैंक का खाता अथवा आईएफएससी कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. आधार प्रमाणीकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो तथा लाभार्थियों को दोहरा भुगतान से रोका जा सके एवं अधिक से अधिक वृद्धजन इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो सके.

38 लाख खातों तक पेंशन भेजने की प्रक्रिया पूरी

लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए उनके आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही की जा रही है. अब तक 3.19 लाख नवीन लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत की जा चुकी है और 42 लाख लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. अभी तक लगभग 27.00 लाख लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेज दी गयी है तथा 11 लाख लाभार्थियों की धनराशि भी जल्द ही ट्रांसफर की जा रही है. इस प्रकार अब तक लगभग 38 लाख लोगों को वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि दी जा चुकी है.

12 महीने की पेंशन का होगा भुगतान

सभी लाभार्थी जल्द से जल्द अपने आधार सत्यापन का काम पूरा करा लें. इसके बाद ही उनके खाते में धनराशि का ट्रांसफर किया जा सकेगा. सभी लाभार्थियों को पूरे 12 माह की पेंशन धनराशि का भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य हो रहा है ताकि कोई छूट न जाए. फिर भी किसी वृद्ध को कोई असुविधा है तो 14567 पर कॉल करे, हम उनके घर पर अधिकारी जाकर सारी समस्या का निपटारा करेंगे.

Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले UP के 21 लाख किसानों से होगी वसूली, जानें कहां हुई गलती?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें