Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बेशक प्रदेश भर में औचक दौरे पर दौरे कर रहे हैं. मगर जमीन पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार होता नजर नहीं आ रहा. ताजा मामला कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां डिलीवरी के लिए आयी दो प्रसूताएं काफी देर तक इलाज के अभाव में रोती-बिलखती और दर्द से कराहती रहींं. मगर लेकिन उनकी सुध लेने कोई डॉक्टर, नर्स व स्टाफ सीएचसी से बाहर नहीं आया. अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी