13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: 7 फेरों से पहले 7 मिनट में टूटी शादी, दूल्हा-दूल्हन पहुंचे थाने, जानें क्‍या है मामला?

सासनी गेट स्थित वैदिक विहार के एक युवक की शादी गांधी पार्क स्थित शास्त्री नगर की युवती से तय हुई. गांधी पार्क थानांतर्गत मैरिज होम में शादी की पूरी तैयार तैयारियां थीं. बारात आई और डांस मस्ती के साथ चढ़ी. घराती और बाराती दावत खाने लगे. स्टेज प्रोग्राम के बाद 7 फेरों के रस्म की तैयारियां चल रही थीं.

Aligarh News: बारात चढ़ी, दावत हुई, सात फेरों की रस्म की तैयारी चल रही थी. अचानक रंग में भंग पड़ गया. दुल्हन के रिश्तेदारों ने दुल्हन से कुछ ऐसी बात अकेले में कही कि 7 फेरों से पहले 7 मिनट में ही शादी टूट गई. दूल्हा और दुल्हन पक्ष को थाने जाना पड़ा.

बारात चढ़ी, डांस हुआ और हुई दावत

सासनी गेट स्थित वैदिक विहार के एक युवक की शादी गांधी पार्क स्थित शास्त्री नगर की युवती से तय हुई. गांधी पार्क थाना अंतर्गत मैरिज होम में शादी की पूरी तैयार तैयारियां थीं. बारात आई और डांस मस्ती के साथ चढ़ी. घराती और बाराती दावत खाने लगे. स्टेज प्रोग्राम के बाद सात फेरों के रस्म की तैयारियां चल रही थीं. दुल्हन मंडप में बैठी थी, तभी दुल्हन के कुछ रिश्तेदार मंडप में आए और दुल्हन से अकेले में बात की. दुल्हन से कुछ ऐसा कहा कि 7 फेरों से पहले 7 मिनट में ही दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और मंडप से उठकर अपने घर चली गई. दूल्हा और दूल्हा पक्ष सब देखते रह गए.

थाने पहुंचे दूल्हा-दूल्हन, टूटी शादी…

मंडप से अचानक दुल्हन के घर चले जाने के बाद दूल्हा पक्ष की शिकायत पर पुलिस मैरिज होम पहुंची. उसके बाद दुल्हन के घर गई. दूल्हा और दुल्हन पक्ष को थाने बुलाया गया. दुल्हन शादी ना करने की जिद पर अड़ी रही. देर रात तक चली बातचीत के बाद दोनों पक्ष शादी ना करने को लेकर राजी हो गए दुल्हन ने शादी ना करने की बात लिखित में दी और दोनों पक्ष वहां से चले गए.

दुल्हन से रिश्तेदारों ने क्या कहा…

थाने में शादी न करने की बात पर दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया. शादी टूट गई, परंतु यह बात खुलकर नहीं आ सकी कि आखिर रिश्तेदारों ने दुल्हन से अचानक ऐसा क्या कहा था कि दुल्हन ने 7 फेरों से पहले शादी से इनकार कर दिया. जितने मुंह उतनी बात, कुछ लोगों का कहना है कि युवती अपनी मां के कहने पर यह शादी कर रही थी. शादी करने के बाद मां की जमीन जायदाद से बेदखली खोने के डर से दुल्हन ने शादी से इनकार किया तो कुछ लोगों का कहना था कि रिश्तेदारों ने दुल्हन को दूल्हे के अतीत के बारे में ऐसी बातें बताई कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें