22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैनपुरी, रामपुर और खतौली में मतगणना आज, नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग, पढ़ें गाइडलाइन

UP By Election Result 2022: मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए कल, 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मगतणना होनी है. पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है.

UP By Election Result 2022: मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 8 दिसंबर को मगतणना होनी है. पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. इसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

मतगणना की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन मंडी समिति में गणना शुरू होगी. मतगणना से पहले अविनाश कृष्ण सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गये हैं. उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती होने तक पल-पल की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.

किसी को भी मोबाइल ले जाने की नहीं इजाजत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, स्ट्रांगरूम खुलने के बाद मतगणना के लिए ईवीएम विधानसभा वार सुरक्षा घेरे में गणना पंडाल में पहुंचेंगी. मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी, गणना अभिकर्ता, गणनाकर्मी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा बिना पास धारक व्यक्ति को गणना स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यदि किसी गणना अभिकर्ता को कोई समस्या होती है तो वह आरओ टेबिल पर उपलब्ध गणना अभिकर्ता के माध्यम से आरओ को बता सकता है, जहां तत्काल समस्या का समाधान होगा.

मैनपुरी, रामपुर और खतौली में कहां होगी मतगणना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जानकारी दी गई कि, उक्त उपनिर्वाचन हेतु मतगणना 04 स्थानों पर हो रही है. खतौली एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना क्रमशः मुजफ्फरनगर एवं रामपुर जनपद तथा मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में समाविष्ट मैनपुरी जनपद की 4 विधानसभाओं की मतगणना मैनपुरी में और जनपद इटावा की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना इटावा में होगी.

Also Read: UP By-Election 2022: मैनपुरी, रामपुर, खतौली में शिकायतों बीच शांतिपूर्ण मतदान, 8 दिसंबर को आएगा परिणाम
पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की तैनाती

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु एक-एक मतगणना प्रेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तैनात किये गये है. मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु राज्य पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गयी है. मतदान की समाप्ति के पश्चात पोल्ड ईवीएम सीएपीएफ की सुरक्षा में रखी गयी है. संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है. देर शाम तक परिणाम आ जाने की संभावना है. मतगणना परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर उपलब्ध रहेगा.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel