28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Mainpuri By-Election: मैनपुरी में सपा इस तरह रणनीति को देगी धार, धर्मेंद्र और तेज प्रताप संभालेंगे कमान

पार्टी ने उपचुनाव के लिए सैफई में कमांड सेंटर बनाया है, जहां से चुनावी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जाएगी और उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये जाएंगे. उपचुनाव को लेकर पार्टी के हर कार्यक्रम, रैली, जनसभा पर कमांड सेंटर की पूरी नजर होगी.

Lucknow News: मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आज उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता और परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे. वहीं डिंपल की जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

पार्टी ने उपचुनाव के लिए सैफई में कमांड सेंटर बनाया है, जहां से चुनावी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जाएगी और उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये जाएंगे. उपचुनाव को लेकर पार्टी के हर कार्यक्रम, रैली, जनसभा पर कमांड सेंटर की पूरी नजर होगी.

उपचुनाव में डिंपल के चुनाव अभियान की कमान परिवार के सदस्यों ने संभाल ली है. पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव इसमें अहम भूमिका में हैं, वहीं पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को भी डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये दोनों नेता परिवार और कार्यकर्ताओं के बीच उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गये हैं. दोनों ही पार्टी की रणनीति को धरातल पर उतारने में जुटे हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उपचुनाव को लेकर सैफई में पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक कर चुके हैं. उन्होंने मैनपुरी के पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, वर्तमान एमएलसी और और पूर्व एमएलसी के अलावा जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और रणनीति पर मुहर लगाई. इन सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभालने को कहा गया है.

अखिलेश ने जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य से संगठन का फीडबैक लिया गया और निर्देश दिए कि पार्टी के जितने भी जिला और विधानसभा संगठन हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से जनता के बीच सक्रिय कर दिया जाए.

उपचुनाव के दौरान सपा सरकारों की उपलब्धियों के अलावा सपा की नीतियों को जनता के बीच बताने का फैसला किया गया है. खास बात है कि विपक्षी दलों के किसी भी तरह के बयानों का प्रतिरोध नहीं किया जाएगा. जो भी बयान दिए जाएंगे वे पार्टी के आधिकारिक प्रतिनिधि के द्वारा दिए जाएंगे. महिला मतदाताओं के बीच भी प्रचार पर ध्यान दिया जाएगा.

चुनाव प्रचार के नियमित फीडबैक भी कमांड सेंटर को उपलब्ध कराये जाएंगे. पार्टी मैनपुरी की जनता के बीच ये सन्देश देगी कि यहां का जो भी विकास हुआ है, वह मुलायम सिंह यादव और सपा सरकार में ही हुआ है. मैनपुरी की पहचान ही मुलायम सिंह थे. अब उनकी विरासत को बहू डिंपल यादव आगे बढ़ा रही हैं, इसलिए जिस तरह से जनता ने अभी तक पार्टी पर विश्वास जताया है, इस बारे भी जताये. सपा मैनपुरी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें