23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी के पुत्र को भी मिली जमानत, 26 अधिकारी और कर्मचारी पाए गए थे दोषी

अलीगढ़ के जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा के पुत्र कुणाल की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो गई है. इस मामले में 26 अधिकारी और कर्मचारियों दोषी करार दिए गए हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ के जहरीली शराब कांड में अब एक के बाद एक आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल रही है. इस बीच अब मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा के पुत्र कुणाल की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हो गई है. इस मामले में 26 अधिकारी और कर्मचारियों दोषी करार दिए गए हैं.

मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के बेटे को मिली जमानत

अलीगढ़ के जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा के साथ उसकी पत्नी ममता शर्मा और पुत्र कुणाल को गिरफ्तार किया गया था. कुणाल पर लोधा, जवां, अकबराबाद थाने में 3 मुक़दमे और 2 मुकदमे गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुए थे. पांचों मुकदमों में जमानत मिल गई है. हाईकोर्ट ने भी कुणाल की जमानत मंजूर कर दी है. कुणाल आज 6 अप्रैल को जमानत पर जेल से रिहा हो सकता है.

ममता और विजेंद्र को पहले ही मिल चुकी है जमानत

जहरीली शराब कांड के मामले में मुख्य अभी आरोपी ऋषि शर्मा की पत्नी ममता शर्मा को पहले ही जमानत दे दी गई थी, परंतु जेल से रिहा होने से पहले ही ममता शर्मा की मृत्यु हो गई थी. केमिकल फैक्ट्री मालिक विजेंद्र कपूर को भी 8 मुकदमों में जमानत मंजूर होने के बाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

शराब कांड में अब तक क्या हुई कार्रवाई

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक पुलिस ने 33 मुकदमे खैर, लोधा, पिसावा, गभाना, जवां, महुआ खेड़ा, क्वार्सी थाने में दर्ज किए हैं. मामले में 87 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जिसमें से एक को जमानत मिल गई है और एक की मौत हो चुकी है. मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा अंबेडकरनगर जेल में, मुनीष शर्मा सेंट्रल जेल बनारस और अनिल प्रयागराज जेल में हैं. आरोपितों की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

26 अधिकारी और कर्मचारी पाए गए दोषी

अलीगढ़ में जहरीली शराब मामले में मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो चुकी है. इस मामले में 26 अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी करार दिया गया. मामले में 87 आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.

क्या था अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का पूरा मामला

28 मई 2021 को अलीगढ़ के गांव करसुइ में शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ. गांव के ठेके से लोगों ने शराब खरीदी और पीने के बाद हालत बिगड़ी. खैर के गांव रायट, अंडला, हैबतपुर, फतेह नगरिया, नंदपुर पला में भी लोगों की शराब पीने से मौत हुई पहले दिन 22 से अधिक मौतें हुई. 10 दिन तक लगातार मौत का सिलसिला जारी रहा. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 106 मृतकों के पोस्टमार्टम हुए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें