14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia-Ukraine war: छात्रों की वापसी और विश्व शांति के लिए अलीगढ़ में किया गया महाविष्णु यज्ञ

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच अलीगढ़ में भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी और विश्व शांति के लिए महाविष्णु यज्ञ किया गया.

Aligarh News: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच अलीगढ़ में छात्रों की वापसी के लिए लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं. अलीगढ़ में भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी और विश्व शांति के लिए महाविष्णु यज्ञ किया गया.

यूक्रेन-रूस युद्ध की शांति के लिए महाविष्णु यज्ञ

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अलीगढ़ के चेतन आश्रम में विश्व शांति के लिए महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महायज्ञ कुंड की परिक्रमा की. भजन और कीर्तन के माध्यम से विश्व में शांति के लिए प्रार्थना की गई.

छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए यज्ञ

शहर के विधायक संजीव राजा ने हवन में आहुति देते हुए कहा कि आज जरूरत है कि पूरे देश में इस तरह से हवन और धर्म-कर्म चलते रहें, और विश्व में शांति रहे. आश्रम संचालिका साध्वी पुनीता चेतन ने प्रभात खबर को बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सलामती और विश्व में शांति के लिए महायज्ञ किया गया है. यज्ञ में मानव महाजन, डॉ मुकेश शर्मा, अनिल सेंगर, वर्षा गौड़, विजय सिंह लक्ष्मी राज सिंह, हेमंत शर्मा, नीटू शर्मा, मोहनलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे.

Also Read: Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का कहीं फेक वीडियो तो नहीं पहुंच रहा आप तक ? ऐसे करें जांच
यूक्रेन में अलीगढ़ के 23 लोगों के फंसे होने की सूचना

यूक्रेन में फंसे अलीगढ़ के स्टूडेंट्स की जानकारी जुटाने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम द्वारा अभिभावकों से आवेदन मांगे गए. जिसमें अभी तक 4 महिला और 19 पुरुष सहित 23 लोगों की सूचना प्राप्त हुई है. कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रहा है. यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद के लिए प्रशासन प्रयासरत है. जल्द ही अलीगढ़ के छात्रों की वापसी होगी. अलीगढ़ मंडल के 48 मेडिकल छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें