23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंत बजरंग दास मुनि को अपने बयान पर नहीं है कोई पछतावा, बोले- धर्म के लिए जान देने को भी तैयार हूं

महंत बजरंग मुनि दास ने कहा कि मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि जो सजा मुझे पानी थी, पा चुका हूं. मैंने उस दिन जो भी कहा अपने धर्म की महिलाओं की रक्षा के लिए कहा. धर्म की रक्षा के लिए अगर मेरा कतरा-कतरा कट जाए तो भी मैं जान देने के लिए तैयार हूं.

Sitapur News: एक विशेष समुदाय की महिलाओं पर विवादित बयान देने के मामले में महंत बजरंग मुनि दास को रविवार को जेल से रिहा कर दिया गया. उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संगत तक लाया गया. वहीं, महंत बजरंग मुनि ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं है. धर्म के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो वो तैयार हैं.

महंत बजरंग मुनि दास ने कहा कि धर्म के लिए मुझे हजारों बार जेल जाना पड़े तो भी मैं तैयार हूं. मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं हो रहा है. धर्म के लिए अगर मुझे जान भी देना पड़े तो मैं तैयार हूं

Also Read: Sitapur News: महंत बजरंग मुनि दास को मिली जमानत, महिलाओं पर की थी विवादित टिप्पणी

महंत बजरंग मुनि दास ने कहा कि मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि जो सजा मुझे पानी थी, पा चुका हूं. मैंने उस दिन जो भी कहा अपने धर्म की महिलाओं की रक्षा के लिए कहा. धर्म की रक्षा के लिए अगर मेरा कतरा-कतरा कट जाए तो भी मैं जान देने के लिए तैयार हूं.

Also Read: UP: मुस्लिम महिलाओं पर विवादित बयान देने वाला बजरंग मुनि गिरफ्तार, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

दरअसल, दो अप्रैल को नवरात्रि के पहले दिन सीतापुर के कमाल सरांय स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास की अगुवाई में खैराबाद कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान महंत बजरंग दास मुनि महाराज ने विशेष समुदाय की महिलाओं पर विवादित बयान दिया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया था.

महंत बजरंग मुनि दास के खिलाड़ी खैराबाद थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद 13 अप्रैल की शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel