Lucknow News: देश में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी यानी 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी आज तिरंगे के रंग में रंगी हुई है. गणतंत्र दिवस परेड के चलते गुरुवार यानी आज शहर में रूट डायवर्जन लागू है. चारबाग से हजरतगंज होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. यह डायवर्जन आज सुबह छह बजे से लागू है जोकि दोपहर करीब 12 बजे तक लागू रहेगा. ऐसे में घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन जरूर चेक कर लें.
लखनऊ में कहां से होकर गुजरेंगी गणतंत्र समारोह की झांकियां
राजधानी लखनऊ में परेड कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रूट आम जनता के लिए खुल जाएगा. परेड में शामिल झांकियों का मार्ग- बाल संग्रहालय चारबाग से स्टार्ट होकर, केकेसी तिराहा, छितवापुर चौकी, विकासदीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, बापू भवन रायल होटल होते हुए विधान सभा के सामने से गुजरते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आकर खत्म होगा.
इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेगा यातायात
चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने बालविद्या मन्दिर के आस-पास से लेकर हजरतगंज चौराहा तक का यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा हुसैनगंज बर्लिंगटन चौराहा पर विभिन्न सड़क मार्गों से आने वाला यातायात पर भी रोक रहेगी. साथ ही रायल होटल बापू भवन चौराहा पर विभिन्न रूटों से आने वाला ट्रैफिक मुख्य मार्ग पर नहीं आ सकेगा. विधान सभा के सामने से किसी भी मार्ग से आने और जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
दोपहर करीब 12 बजे तक लागू रहेगा यातायात प्रतिबंध
हजरतगंज चौराहा इलाहाबाद बैंक के आसपास और मेफेयर तिराहा तक यातायात पर रोक रहेगी. सुभाष मार्ग परिवर्तन चौक चौराहा और बाबू स्टेडियम के आस-पास यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यह यातायात प्रतिबंध दोपहर करीब 12 बजे तक लागू रहेगा. इसके बाद मार्ग आम जनता के लिए खुल जाएगा.