31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Breaking News Live: आगरा में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर CM योगी ने की दो लाख के मुआवजे की घोषणा

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

आगरा में हादसे में बच्ची की मौत पर CM योगी ने की दो लाख के मुआवजे की घोषणा

आगरा में धर्मशाला की खुदाई के दौरान कई मकान गिर गए. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए हादसे में बच्ची की मौत पर परिजनों को दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. सीपी आगरा प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बचाव में बेटी संघमित्रा, कहा- बयान विवाद नहीं चर्चा का विषय

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या ने रामचरितमानस पर अपने पिता के बयान को लेकर उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के लिए, जो भगवान बुद्ध को मानता है और भगवान राम को भाजपा में रहते हुए स्वीकार करता है. मेरे पिता ने रामचरितमानस के एक श्लोक के बारे में संदेह जताया है क्योंकि यह राम के संदेश के खिलाफ है. यह बहस या विवाद का विषय नहीं है, बल्कि विश्लेषण का विषय है

अलाया अपार्टमेंट के मलबे से एक और महिला का शव मिला

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद से अब तक कुल 3 मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान और महिला की लाश मिली है.

बाराबंकी में गणतंत्र दिवस पर फहराया गया धार्मिक झंडा, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी के हैदरगढ़ में गणतंत्र दिवस पर सुबेहा थाना क्षेत्र में स्थित एक भवन पर इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया. यहां राष्ट्रीय गान भी नहीं गाया गया. इसके बाद बच्चों को मिठाई बांटी गई. धार्मिक झंडा फहराने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, वहीं आयोजन करने वाले की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. उन्होंने पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल पर मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आईएएस अफसर अनिल कुमार का मेदांता अस्पताल में निधन

आईएएस अफसर अनिल कुमार का तबीयत खराब होने के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. अनिल कुमार अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे. उनके निधन पर शासन के उनके कई सहयोगियों व अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

गणतंत्र दिवसः खिलाड़ियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और CM योगी ने किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में पदक अर्जित कर विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और CM योगी ने सम्मानित किया.

Up Breaking News Live: आगरा में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर Cm योगी ने की दो लाख के मुआवजे की घोषणा
Up breaking news live: आगरा में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर cm योगी ने की दो लाख के मुआवजे की घोषणा 1

मदरसे के बच्चों को पढ़ाया जाएगा संविधान

मदरसे के बच्चों को संविधा पढ़ाया जाएगा. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में मीटिंग के दौरान फैसला लिया गया है. नए सेशन से दारुल उलूम फरंगी महल के बच्चे संविधान पढ़ेंगे. मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने की डेट फिर बढ़ी, 31 जनवरी है अंतिम तिथि

लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने की डेट फिर बढ़ गयी है. अब 31 जनवरी तक भर फॉर्म भरे जा सकेंगे. लखनऊ यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विषम सेमेस्टर दिसंबर 2022 पीजी, प्रबंधकीय पीजी, एमबीए, बीबीए, विधि (त्रिवर्षीय एवं ऑनर्स), इंजीनयरिंग संकाय नियमित, बैक पेपर व एक्जेम्पटेड परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षाफार्म 31 जनवरी तक भरे जा सकते हैं. परीक्षा फॉर्म www.lkouniv.ac.in और www.lkouniexam.in पर भरे जा सकते हैं.

Up Breaking News Live: आगरा में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर Cm योगी ने की दो लाख के मुआवजे की घोषणा
Up breaking news live: आगरा में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर cm योगी ने की दो लाख के मुआवजे की घोषणा 2

CM योगी पहुंचे मेरठ 

यूपी दिवस के अवसर पर कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में प्रदेश के पदक विजेताओं के अलंकरण समारोह में CM योगी मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा मेरठ प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय खोला जाने वाला है, ये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम करेगा. इसका नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जाएगा.

सरकार को कानून के हिसाब से काम करना चाहिएः सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा सरकार को कानून के हिसाब से काम करना चाहिए, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार को आगे आकर उन परिवारों की मदद करनी चाहि,ए जिन्होंने हादसे में अपना सब कुछ खोया है

नेताजी को भारत रत्न मिलना चाहिए, समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा मैं सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देती हूं. नेताजी को पद्म विभूषण की उपाधि दी जा रही है, मगर मैं समझती हूं कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. नेताजी को इस तरह की उपाधि पहले ही मिलना चाहिए था

मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देकर किया गया अपमान

रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर सुर्ख़ियों में आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. मरणोपरांत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान को स्वामी प्रसाद ने अपमान बताया है. स्वामी प्रसाद ने कहा मुलायम सिंह यादव भारत रत्न के योग्य थे, लेकिन पद्म विभूषण देकर उनका मजाक बनाया. यह बीजेपी की घटिया सोच को दर्शाती है.

एटा में किन्नरों ने युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर प्राइवेट पार्ट काटा

एटा में दबंग किन्नरों ने युवक के साथ हैवानियत की. चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर प्राइवेट पार्ट काटा. बेहोशी हालत में प्राइवेट पार्ट काटकर किन्नर बनाया. 14 दिन तक पीड़ित युवक बंधक बनाकर रखा. बड़ी ही मुश्किल से किन्नरों के चंगुल से छूटकर युवक भागा.

CTET की परीक्षा में सॉल्वर बैठाने का मामला, STF ने दो को किया अरेस्ट

CTET की परीक्षा में सॉल्वर बैठाने का मामला है. अभ्यर्थी और सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने शुभम यादव, मनीष को गिरफ्तार किया है,लखनऊ में बन्थरा इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ बिल्डिंग हादसा,  हटाया जा रहा मलबा

लखनऊ बिल्डिंग हादसा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जेसीबी, पोकलैंड मशीन से मलबा हटाया जा रहा है. लोगों के जेवर, कपड़े और गृहस्थी मलबे में दबे हैं. प्रभावित लोग अपना सामान पाने के लिए परेशान हैं. पूरा सामान इकट्ठा करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. दर्दनाक हादसे का शिकार लोग मौके पर मौजूद हैं.

गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखा दीपोत्सव

देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय दीपोत्सव को दिखाया गया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने संतो को लेकर दिया एक और बयान

रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हनुमान धाम के शास्त्री को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'अभी तक शूद्र वर्ण व्यवस्था का एक अंग था और अब हनुमान धाम के शास्त्री के अनुसार, संतुलन खोने वाला शूद्र होता है नए ज्ञान के लिए धन्यवाद, मतलब यह मान लें कि मेरे बयान पर जिन संतों, महंतों,धर्माचार्यों व जाति विशेष ने पागलों की तरह संतुलन खोकर अनाप-शनाप कहा है वह सभी शूद्र व नीच हैं.

अयोध्या में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो युवकों की मौत

अयोध्या में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 युवकों की मौत हो गई. कीचड़ में ट्रैक्टर ट्राली फिसल कर पलट गई. तारुन के बल्ली कृपालपुर के थे दोनों युवक, पूराकलंदर के मैनुद्दीनपुर गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर हादसा हुआ है.

अमरोहा में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, चालक की मौत

अमरोहा में सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार घुसी. चालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. बता दें हादसा रजबपुर के नेशनल हाईवे पर पर हुआ है.

आगरा में मकान गिरने के मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

आगरा में धर्मशाला की खुदाई के दौरान कई मकान गिर गए. इस दौरान सीपी आगरा प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि, इमारत ढहने की जगह पर कोई भी व्यक्ति मलबे में नहीं फंसा है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आगरा में खुदाई के दौरान मकान गिरने से कई लोगों के दबने की आशंका

आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला से बड़े हादसे की जानकारी मिली है. यहां खुदाई के दौरान कई मकानों के गिरने की आशंका है. मकान में मौजूद लोगों के मकान के नीचे दबने की संभावना है. घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र की है. फिलहाल, प्रशासन मौके पर मौजूद है.

अखिलेश यादव ने देश वासियों को दीं रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. आइये हम मिलकर ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिस में समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के समान अवसर उपलब्ध हों.

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को दीं रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं

देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस और की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है. आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!'

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को दीं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को 'बसंत पंचमी' की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रकृति प्रेम, नव चेतना के पावन पर्व 'बसंत पंचमी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मां सरस्वती हम सभी को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, यही प्रार्थना है। जय मां शारदे!'

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें