10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के पिता को मारी गोली, दो गिरफ्तार, CM योगी ने रासुका लगाने का दिया निर्देश

Uttar Pradesh, Hathras, Murder : हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक व्यक्ति को ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत थाने में किये जाने से नाराज आरोपितों ने व्यक्ति की हत्या की है.

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक व्यक्ति को ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत थाने में किये जाने से नाराज आरोपितों ने व्यक्ति की हत्या की है. इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था , जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है.

इधर, हाथरस में गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. उन्होंने मामले में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के भी निर्देश दिये हैं. पुलिस के मुताबिक, चार नामजद आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामले में पुलिस का कहना है, ”मुख्य आरोपित की पत्नी, चाची और मृतक की दोनों बेटियां मंदिर गयी हुई थीं. वहां पुराने मामले को लेकर बहस हुई. अभियुक्त और अमरीश (मृतक) बाद में वहां आये और उलझ गये. बाद में गोली मार दी गयी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनकी मृत्यु हो गयी. आरोपितों को दबोचने के लिए टीमें बनायी गयी हैं.”

घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची अमरीश की बेटी हतप्रभ रह गयी. पिता की मौत की सूचना मिलने पर वह हत्यारों पर बिफर पड़ी. अस्पताल परिसर में ही उसने मौजूद लोगों के सामने रो-रो कर न्याय की गुहार लगाने लगी. हत्यारों को कोसने लगी. साथ ही हत्या किये जाने का कारण भी लड़की रो-रो कर बताने लगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए एक वीडियो क्लिप साझा किया है. साथ ही कहा है कि ”योगी आदित्यनाथ सो रहे हो, तो जग जाओ और देखो अपने जंगलराज की तस्वीर. प्रदेश की बेटी रो-रोकर इंसाफ मांग रही है. कहां है वो मिशन शक्ति वाला फटा ढोल, जिसे कई महीनों से पीट रहे हो? हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर किसान पिता को 10 राउंड फायरिंग करके मार दिया गया.”

वहीं, वीडियो क्लिप में पीड़िता बेटी रो-रो कर बता रही है कि ”मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी. इसी बात को लेकर मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.” रोते हुए लड़की ने पिता को गोली मारनेवाले का नाम गौरव शर्मा बताया है. गौरव और उसके तीन साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके पिता की हत्या कर दी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में सोमवार को अपने खेत में आलू की खुदाई करा रहे थे. इसी दरमियान चार पहिया वाहन से चार-पांच लोग आये और अमरीश पर फायरिंग शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के संबंध में डीएसपी रूचि गुप्ता ने कहा है कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने नामजद तहरीर दी है. मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से खाली कारतूस मिले हैं. पुलिस ने बताया है कि हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel