34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूपी के इंटर कॉलेजों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की होगी बहाली, यह होगा वेतन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 12वीं की कक्षाओं में विज्ञान वर्ग एवं गणित के प्रवक्ताओं के 695 अस्थायी पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें 163 पद बालक विद्यालयों के लिए और 532 पद बालिका विद्यालयों के लिए सृजित किए गये […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 12वीं की कक्षाओं में विज्ञान वर्ग एवं गणित के प्रवक्ताओं के 695 अस्थायी पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें 163 पद बालक विद्यालयों के लिए और 532 पद बालिका विद्यालयों के लिए सृजित किए गये हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह सभी पद छठें वेतन आयोग के अनुसार वेतन बैण्ड-2 में 9300-34800 ग्रेड पे 4800 में तथा सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 8 में रुपये 47600-151100 रुपये के वेतनमान में सृजित किए गये है.

भौतिक विज्ञान के लिए 87 पद जिसमें 13 पद बालक विद्यालय तथा 74 पद बालिका विद्यालय के लिए, रसायन विज्ञान में कुल 87 पद जिसमें 13 पद बालक तथा 74 पद बालिका विद्यालय के लिए, जीव विज्ञान के लिए कुल 219 पद जिसमें 68 पद बालक तथा 151 पद बालिका विद्यालय के लिए तथा इसी तरह गणित के लिए कुल 302 पद सृजित किये गये हैं, जिसमें 69 पद बालक तथा 233 पद बालिका विद्यालयों के लिए हैं. उन्होंने बताया कि सृजित किए गये इन पदों की अर्हता, पदनाम, वेतन बैंड व ग्रेड वेतन उसी प्रकार निर्धारित किया जाएगा, जो वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में लागू है.

यह भी पढ़ें-
‘डेंजर किलर प्वाइंट’ बना यमुना एक्सप्रेस-वे, फिर गयी तीन युवकों की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें