24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा 6 सितम्बर से, देखें पूरा शेड्यूल

लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा का संशोधित शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया गया. जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होगी.

Lucknow University PG Entrance Exam 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (Post Graduate Entrance Exam) के लिए फाइनल शेड्यूल 28 अगस्त यानी शनिवार को जारी कर दिया. शेड्यूल के अनुसार, पीजी प्रवेश परीक्षा दो पालियों में 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 13 सितम्बर को आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा LLM, लोक प्रशासन विषय से शुरू होगी और MBA/MTTM के साथ समाप्त होगी.

बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय ने दो दिन पहले पीजी प्रवेश परीक्षा का संभावित कार्यक्रम जारी किया था, जिस पर अभ्यर्थियों की आपत्तियां आने के बाद इसमें कुछ बदलाव किया गया और अब संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीख और समय की जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अपलोड है.

Also Read: Sarkari Naukri: इलाहाबाद हाई कोर्ट में 411 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
कैसे डाउनलोड करें शेड्यूल

उम्मीदवार को परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा. यहां उसको समाचार अनुभाग पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां उम्मीदवार पीजी प्रवेश परीक्षा की तारीखों के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

Posted by : Achyut Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें