13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजब प्रेम की गजब कहानी! दूल्हा शाहजहांपुर का…दुल्हन स्लोवेनिया की, ब्याह हुआ शिकागो में, घरवाले भारत में…

शाहजहांपुर (यूपी) : शहर के रोशनगंज के डॉ. विश्वास पांडेय की शादी आजकल यहां खूब चर्चा में है. इन्होंने अमेरिका के शिकागो के में शादी की और घरवाले उसमें ऑनलाइन शामिल हुए. डॉ. विश्वास पांडेय शिकागो में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट हैं और फर्मी नेशनल एसिलेटर प्रयोगशाला, वातविया, यूएसए में विजिटिंग रिसर्चर हैं. Shahjahanpur news, marriage in chicago, online ceremony, vishwas pandey, research associate, शाहजहांपुर समाचार

  • डॉ. विश्वास पांडेय की शादी आजकल यहां खूब चर्चा में है

  • विश्वास पांडेय शिकागो में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट

  • डॉ. मीता बेल्जियम ब्रूसेल्स में काउंसलर

शाहजहांपुर (यूपी) : शहर के रोशनगंज के डॉ. विश्वास पांडेय की शादी आजकल यहां खूब चर्चा में है. इन्होंने अमेरिका के शिकागो के में शादी की और घरवाले उसमें ऑनलाइन शामिल हुए. डॉ. विश्वास पांडेय शिकागो में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट हैं और फर्मी नेशनल एसिलेटर प्रयोगशाला, वातविया, यूएसए में विजिटिंग रिसर्चर हैं.

दरअसल डॉ. विश्वास पांडेय और यूरोपियन देश स्लोवेनिया की रहने वाली डॉ. मीता की शादी पिछले साल ही शाहजहांपुर में होनी थी. डॉ. मीता बेल्जियम ब्रूसेल्स में काउंसलर हैं. कोविड के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट बंद होने से एक साल से विवाह टल रहा था. अक्षय तृतीया को दोनों ने अपने परिवारों की सहमति से कृष्णा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. इस ब्याह में दोनों के परिवार वाले ऑनलाइन शामिल हुए.

डॉ. विश्वास के पिता बृजेश पांडेय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे. उनके तीन बेटों में से एक डॉ. विश्वास पांडेय शिकागो में रहते हैं. उन्हें 2010 में यूरोपियन कमीशन से फेलोशिप मिली थी. विश्वास ने गेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. इसके बाद विश्वास ने यूरोपीय सेंटर फॉर द ओरेटिकल फिजिक्स (इटली) में शोध कार्य किया. 2016 में वर्जिनिया टेक स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका में रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम किया.

विश्वास यूरोप और अमेरिका में आयोजित कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में व्याख्यान दे चुके हैं. वर्तमान में वह नोबेल पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिकों के साथ काम कर रहे हैं. उनकी शादी पहले मोहल्ले फिर शहर में चर्चा शुरू हो गई.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें