20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Down in UP: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, अब 10 मई की सुबह तक जारी रहेगी पाबंदी, इन्हें मिलेगी छूट, नहीं लेना होगा ई-पास

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. यूपी में अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान पहले की तरह ही तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी. इससे पहले कोरोनो के कारण यूपी में लॉकडाउन 6 मई तक लगाया गया था.

  • यूपी में फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन

  • 10 मई तक जारी रहेगा पाबंदियां

  • बढ़ते कोरोना के कारण सरकार ने किया फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. यूपी में अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान पहले की तरह ही तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी. इससे पहले कोरोनो के कारण यूपी में लॉकडाउन 6 मई तक लगाया गया था. लेकिन अब एक बार फिर इसकी अवधि बढ़ा दी गई है. वहीं, सरकार का ये भी कहना जो लॉकडाउन में जो छूट मिली थी वो सशर्त जारी रहेगी.

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार गहराता जा रहा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो गया है. बता दें, यूपी में एक बीते दिन कोरोना के 25,858 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से एक दिन में 352 लोगों की मौत हो गई है. इन मौते के साथ अबतक कोरोना से प्रदेश में 13,798 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,72,568 हो गई है. जबकि, कुल संक्रमितों की संख्या अब 13,68,183 पहुंच चुकी है.

वहीं, लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ सरकार ने सशर्त कुछ छूट का भी ऐलान किया है. लोगों को लॉकडाउन की अवधि में बाहर निकलने के लिए पास की जरूरत होगी. वहीं, यूपी सरकार ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या जरूरी सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, डाक सेवा समेत पत्रकारों को ई-पास लेने की जरूरत न होगी.

Also Read: UP News: ऑक्सीजन के अभाव में हुई मौत नरसंहार से कम नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी सख्त टिप्पणी

इधर, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और अस्पतालों में कम होते बेड को देखते हुए राजधानी लखनऊ में डीआरडीओ की ओर से 250 बेड के अस्पताल का निर्माण किया गया है. इस अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. बता दें इस अस्पताल में 150 आईसीयू बेड हैं. इसके अलावा सौ बेड में ऑक्सीजन की भी सुविधा होगी.

Also Read: UP Panchayat Chunav Result 2021: सपा का लहराया परचम, अपने ही गढ़ में पिछड़ी बीजेपी, कहीं ये आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खतरे की घंटी तो नहीं, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें