15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhimpur Violence : सुप्रीम कोर्ट ने लगाई यूपी सरकार को फटकार, कहा- सबूतों से छेड़छाड़ न हो देखना होगा

यूपी सरकार ने लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एयवोकेट हरीश साल्वे यूपी सरकार का पक्ष रखेंगे. बता दें, इस आज सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर हिंसा मामले की सुनवाई हो रही है.

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर हिंसा केस (Lakhimpur Kheri Violence) में यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो सरकार के रवैये से खुश नहीं है. कोर्ट ने कहा है कि, सबूतों से छेड़छाड न हो ये देखना होगा. वहीं सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि जांच के दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना जरूरी है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर तय की है.

लखीमपुर हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एयवोकेट हरीश साल्वे यूपी सरकार का पक्ष रखेंगे. बता दें, इस आज सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर हिंसा मामले की सुनवाई हो रही है जिसमें यूपी सरकार की तरफ से वकील हरीश साल्वे पक्ष रखेंगे. गौरतलब है कि बीते दिन यानी गुरुवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से अबतक हुई चीजों की डिटेल जानकारी मांगी थी. जिसके बाद यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार भी लगाई.

क्या फरार हो गये हैं आशिष मिश्रा: इधर, क्राइम ब्रांच न पूछताछ के लिए आज आशिष मिश्रा को तलब किया था. लेकिन तय समय पर और उसके बाद भी वो नहीं पहुंचे. वहीं आशीष मिश्रा के चचेरे भाई अमित मिश्रा ने इस बारे में कहा है कि भागने की बात नहीं हैं. वो बाहर गये हैं. आज शाम तक वो पेश हो जाएंगे. बता दें, लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के घर नोटिस चप्सा करके उसे 10 बजे बुलाया गया था.

वहीं, लखीमपुर खीरी हिंसा पर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राजनीतिक पार्टियां मामले को लेकर अपनी रोटी सेंक रही हैं. सभी नेता सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए इलाके का दौरा कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब देगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद योगी सरकार पर विपक्ष लगातार हमले कर रही है. लखीमपुर जाने की अनुमति मिलने के बाद विपक्षी दल के कई नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel