23.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Aligarh News: अलीगढ़ में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मजदूर के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

Aligarh News: यूपी में तेजी के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अलीगढ़ में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मजदूर के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

मृतक के परिजनों का कहना है कि बॉबी मजदूरी करके घर का खर्चा चलता था. जहां वह काम करता था उसके ठेकेदार ने ही उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और जांच में जुट गई.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ का है. जहां बॉबी नाम का मजदूर, मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था. मृतक के परिजनों ने बताया बॉबी यादव ठेकेदार के साथ शटरिंग का काम करने गया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ठेकेदार पोस्टमार्टम हाउस में बॉबी का शव रख फरार हो गया.

Also Read: Aligarh: अलीगढ़ में ढाबे पर दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव, पुलिस फोर्स तैनात, इस बात पर हुई थी कहासुनी…

इस दौरान जब घर वालों ने बॉबी को ढूंढना शुरू किया तो पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस शव मिलने की सूचना मिली. वहां बॉबी का शव देख घर वालों के बीच मातम पसर गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि ठेकेदार ने ही बॉबी को मारा है.

मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के चचेरे भाई हरवीर का कहना है कि ठेकेदार ने ही बॉबी को मारा है. पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या हुई है. हत्या करने के बाद ठेकेदार बॉबी का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखकर फरार हो गया. गुस्साए परिजनों ने शव बरौला बाईपास पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया. और जाम को खुलवाया. बन्नादेवी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी ठेकेदार को पकड़ लिया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub