11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी ओसामा बिन लादेन को गुरु कहने वाले केस्‍को के SDO रव‍िंद्र प्रकाश गौतम निलंबित, जानें पूरा मामला

फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज इलाके में बने केस्को कार्यालय की वेटिंग रूम में आतंकी ओसामा बिन लादेन के फोटो लगी हुई थी. वायरल फोटो के नीचे लिखा है, 'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता.' इसके नीचे ही एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का नाम भी लिखा है.

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज उपखंड कार्यालय के आतंकी ओसामा बिन लादेन प्रेमी एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है. उन्‍होंने अपने कार्यालय में ओसामा की तस्‍वीर को आदर्श के तौर पर लगा रखा था. वह उसे अपना गुरु मानता है. सोशल मीड‍िया पर ऑफ‍िस की दीवार पर लादेन की लटकी फोटो देखकर अफसरों ने उसे हटवाने का आदेश दिया था. मामले में जांच के भी आदेश दिए गए थे. अब दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अमित किशोर के आदेश पर उपखण्ड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम को निलंबित किया गया है.

लादेन मेरे गुरु हैं…

फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज इलाके में बने केस्को कार्यालय की वेटिंग रूम में आतंकी ओसामा बिन लादेन के फोटो लगी हुई थी. वायरल फोटो के नीचे लिखा है, ‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता.’ इसके नीचे ही एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का नाम भी लिखा है. इस पर एसडीओ का कहना है, ‘लादेन मेरे गुरु हैं.’ उधर, मामला वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता ने फोटो हटवा कर जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो दीवार पर लादेन की फोटो टंगी देखी. उसे देखकर वे सब आश्चर्य में पड़ गए.

बोला- एक हटाओगे, दूसरी लगाऊंगा 

कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंचाई. आनन-फानन में फोटो को हटा लिया गया. वहीं, इस बारे में जब मीडिया ने उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम से मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘लादेन हमारे गुरु हैं. इसलिए फोटो मैंने लगाई है. फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी.’ इस मामले में अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है कि कार्यालय के वेटिंग रूम से आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो हटवा दी गई है. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. जो मौके पर जाकर कर्मचारियों से बात करेगी. उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें