8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी विश्वनाथ मंदिर को मनी ऑर्डर से आने वाले दान में चोरी, मंदिर प्रबंधन ने लिखवाई FIR

दो साल से बाबा को आ रहे मनी ऑर्डर से पैसे की जांच मैं ये मामला सामने आया है. इसे लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक ने चौक थाने में कंप्यूटर सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, मंदिर प्रशासन ने कंप्यूटर सहायक शिव भूषण द्विवेदी को निलंबित कर दिया है.

Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर में दानदाताओं द्वारा भेजे गए मनी ऑर्डर से आने वाले चढ़ावे में बड़े पैमाने पर घालमेल की आशंका जताई जा रही है. बाबा विश्वनाथ को आने वाले मनी ऑर्डर में करीब 1 लाख 49 हजार के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. दो साल से बाबा को आ रहे मनी ऑर्डर से पैसे की जांच मैं ये मामला सामने आया है. इसे लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक ने चौक थाने में कंप्यूटर सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, मंदिर प्रशासन ने कंप्यूटर सहायक शिव भूषण द्विवेदी को निलंबित कर दिया है.

नहीं दिया दान में आई राशि का ब्योरा

काशी विश्वनाथ मंदिर के अपर कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र के अनुसार बाबा विश्वनाथ के नाम से आने वाले मनी ऑर्डर का काम का जिम्मा शिव भूषण द्विवेदी देखता था. जांच में सामने आया की बीते वर्षों का मनी ऑर्डर का पूरा विवरण शिव भूषण द्विवेदी ने क्लर्क संजय चतुर्वेदी को नहीं दिया है. साल 2021 से जून 2022 तक आए मनी ऑर्डर की जुलाई में जांच कराई गई थी. इस अवधि में 4 लाख 16 हजार 301 रुपए की धनराशि बाबा के नाम से आई थी लेकिन मंदिर कोष में 2 लाख 66 हजार 795 रुपए जमा कराए गए. आरोप है कि बाकी का 1 लाख 49 हजार 506 रुपए का कंप्यूटर सहायक शिव भूषण द्विवेदी गबन कर लिया है.

अब 10 साल में दान की होगी जांच

बाबा के चढ़ावे के गबन की जानकारी मिलते ही हड़कंप मंच गया और इस की जानकारी मंदिर प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दी उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने 3 अगस्त को चौक थाने में शिव भूषण द्विवेदी के खिलाफ धोखाधड़ी और हेराफेरी का मुकदमा दर्ज करा दिया. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मनी ऑर्डर से पिछले 10 साल में बाबा को मनी ऑर्डर से कितनी राशि आई है. इसकी जांच की पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है.

Also Read: Varanasi Ganga River: काशी में दोबारा गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर बना घाट किनारे बसे लोगों की दिक्कत

रिपोर्ट: विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel