PM Modi Kanpur Visit LIVE: यूपी इलेक्शन 2022 से पहले कानपुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने मेट्रो क तोहफा दिया. पीएम ने कानपुर मेट्रो के उद्घाटन पर कहा कि आज कानपुर के अलावा वरुण देवता भी खुश है. PM Modi के कानपुर दौरे का यहां देखें Updates
PM सड़क मार्ग से चकेरी पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर को मेट्रो की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित करने के बाद जनसभा स्थल से सड़क मार्ग से चकेरी पहुंचे. खराब मौसम होने की वजह से वे सड़क मार्ग से लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके पश्चात वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
पीएम ने फर्क साफ है का दिया नारा
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.
कानपुर में रूट डायवर्ट
- साकेत नगर सब्जीमंडी तिराहा से कोई भी वाहन निराला नगर रेलवे ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा. यह वाहन सब्जीमंडी तिराहा से दाहिने मुड़कर आगे जाएंगे.
- चावला चौराहा से कोई भी वाहन दीप तिराहे की ओर नहीं जायेगा. चावला चौराहा से बायें मुड़कर आगे जाएंगे.
- मन्दाकिनी होटल की ओर से कोई वाहन दीप तिराहे को नहीं जा सकेगा.
पीएम मोदी कानपुर के लिए होंगे रवाना
अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के उद्धाटन और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना होंगे. इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर में उनके साथ मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए