26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानपुर में कंझावला जैसा कांड होते-होते बचा, एक किलोमीटर तक स्कूटी को एसयूवी ने घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

खौफनाक सड़क हादसे की यह घटना फजलगंज थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार की रात नौ बजे के करीब एक एसयूवी ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिस पर दो छात्राएं सवार थीं. स्कूटी एसयूवी में फंस गई और ड्राइवर एक किलोमीटर दूर तक घसीटता ले गया. वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया

Kanpur News: कानपुर में दिल्ली के सुल्तानपुरी कांड (Delhi Sultanpuri Accident) जैसे हादसे की पुनरावृत्ति देखने को मिली. हादसे को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी. फजलगंज के गोविंदपुरी पुल की ओर दो छात्राएं स्कूटी से जा रही थीं. इस दौरान तेज रफ्तार एसयूवी ने स्कूटी में टक्कर मार दी. भागने के चक्कर मे एसयूवी सवार स्कूटी को 1 किलोमीटर तक घसीटा ले गया. गनीमत रही कि दोनो छात्राएं दिल्ली की अंजलि से भाग्यशाली निकलीं और उन्हें मामूली चोटें ही आईं. घटना की सूचना वायरलेस पर चली तो गोविंद नगर पुलिस ने एसयूवी सवार को पकड़कर फजलगंज पुलिस के हवाले कर दिया.

हादसे के बाद कार में फंसी स्कूटी को 1 किमी तक घसीटा

सड़क हादसे की यह घटना फजलगंज थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार की रात नौ बजे के करीब एक एसयूवी ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिस पर दो छात्राएं सवार थीं. स्कूटी एसयूवी में फंस गई और ड्राइवर एक किलोमीटर दूर तक घसीटता ले गया. वायरलेस पर सूचना प्रसारित होने पर गोविंद नगर पुलिस ने ड्राइवर को चावला मार्केट चौराहे पर पकड़कर फजलगंज पुलिस को सौंप दिया.

एक ही अपार्टमेंट में रहती हैं दोनों घायल छात्राएं

दरअसल, साकेत नगर की रहने वाले आशुतोष छाबड़ा और राजीव भटनागर एक ही अपार्टमेंट में ऊपर-नीचे के फ्लैट में रहते हैं. दोनों की बेटियां अच्छी दोस्त हैं. देर शाम उनकी बेटियां कोशिका छाबड़ा और परिधि भटनागर स्कूटी से गोविंद नगर से फजलगंज की ओर जा रही थीं. वह महिंद्रा कार के शोरूम के पास पहुंची ही थीं कि फजलगंज चौराहे की ओर से आ रही एसयूवी ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे दोनों छात्राएं गिरकर घायल हो गईं. इस हादसे में स्कूटी, एसयूवी में आगे फंस गई और भागने के चक्कर में कार सवार उसे लगभग एक किमी तक घसीटता ले गया.

आरोपी की गोविंदनगर चावल मार्केट चौराहे पर पहुंचते ही हुई गिरफ्तारी

घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो फजलगंज पुलिस ने वायरलेस कर आसपास के थानों को एक्टिव कर दिया. वहीं घायल छात्राओं को उपचार के लिए मरियमपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने गोविंदनगर चावल मार्केट चौराहे पर एसयूवी को रोक लिया. एसयूवी रोकने के बाद स्कूटी को निकाला गया जोकि चकनाचूर हो गई थी. गोविंद नगर पुलिस ने एसयूवी और ड्राइवर को फजलगंज पुलिस की सौंपा है.

Also Read: UP News: उन्नाव में अनियंत्रित डंपर ने लखनऊ-कानपुर हाइवे पर राहगीरों को रौंदा, 6 की मौत
दोनों छात्रा खतरे से बाहर

वहीं पूरे मामले में फजलगंज इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी का कहना है कि, एसयूवी ओर ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में हैं. घायल छात्राओं का डॉक्टर ने सिटी स्कैन और एमआरआई कराया है. फिलहाल, दोनों खतरे के बाहर हैं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें