21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Irfan Solanki : आपराधिक मामले होने के बाद भी होता रहा असलहों का लाइसेंस नवीनीकरण, पुलिस जुटा रही जानकारी

इरफान सोलंकी के पास रिवाल्वर, रायफल और दो नाली बंदूक का लाइसेंस हैं. रिजवान के पास रिवाल्वर और रायफल, विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी के पास रिवाल्वर और दो अन्य भाई इमरान और फरहान के पास एक-एक रिवाल्वर है.

Kanpur News: समाजवादी पार्टी के सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के बारे में लगातार पुलिस को कई अहम जानकारियां मिल रही हैं. विधायक के परिवार में आठ असलहों के लाइसेंस हैं, जिसमें से तीन विधायक और दो भाई रिजवान सोंलकी के नाम पर हैं. वहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि आपराधिक मामला दर्ज होने के बावजूद विधायक और भाई के लाइसेंस 2020 तक नवीनीकरण हुए हैं.

भाई है भूमाफिया लिस्ट में शामिल

उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाने में साल 2017 में सपा विधायक के भाई रिजवान को भूमाफिया की सूची में भी शामिल किया गया था. वहीं धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर भी दर्ज है. साथ ही अचलगंज थाने में उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, जानमाल की धमकी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज है.

विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ भी 2017 में कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, जो चुनाव के समय दर्ज हुई थी. वहीं कई मामलों में फाइनल रिपोर्ट भी पुलिस लिख चुकी है.

विधायक के घर पर ये असलहे मौजूद

इरफान सोलंकी के पास रिवाल्वर, रायफल और दो नाली बंदूक का लाइसेंस हैं. रिजवान के पास रिवाल्वर और रायफल, विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी के पास रिवाल्वर और दो अन्य भाई इमरान और फरहान के पास एक-एक रिवाल्वर है.

जुटायी जा रही जानकारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना कि लोगों की तरफ से विधायक और उनके भाई को लेकर तमाम तरह की सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मुकदमों के स्टेटस की जानकारी जुटाई जा रही है. उसमें अगर ऐसा कुछ पता पता चलता है कि अनियमित तरह से लाइसेंसों का नवीनीकरण हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट-आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel