36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों का हंगामा, इंस्पेक्टर इज्जतनगर और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इज्जतनगर इंस्पेक्टर और थाने की बैरियर-टू के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. यह दोनों गोकशी की घटनाओं को रोकने में अक्षम साबित हो रहे थे. इसके चलते कई बार एसएसपी ने हिदायत दी थी. इसके अलावा भी काफी शिकायतें आ रही थी.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर गोवंश के अवशेष मिले हैं. इससे खफा हिंदू संगठनों ने हंगामा किया. इसके चलते एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इज्जतनगर इंस्पेक्टर और थाने की बैरियर-टू के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. यह दोनों गोकशी की घटनाओं को रोकने में अक्षम साबित हो रहे थे. इसके चलते कई बार एसएसपी ने हिदायत दी थी. इसके अलावा भी काफी शिकायतें आ रही थी. एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

लोगों को काफी समझाया

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आबादी के बीच गोवंश पशुओं के अवशेष पड़े थे. यह देख कर लोगों ने नाराजगी जताई. उन्होंने हिंदू संगठनों को सूचना दी. इसके बाद कुछ ही देर में हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही तमाम आरोप लगाए. उन्होंने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से गोकशी होने का भी आरोप लगाया. पुलिस अफसरों ने लोगों को काफी समझाया. मगर वह शांत नहीं हुए.

महकमे में हड़कंप मचा

इससे पहले भी इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष कई बार मिल चुके हैं. इसके साथ ही इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार धीर के मोबाइल पर ब्राह्मण समाज को लेकर एक विवादित स्टेटस लगा था. इसको लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई थी. एसएसपी ने गोकशी रोकने में अक्षम साबित हो रहे इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय धीर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद हंगामा करने वाले लोग शांत हुए. जिले के कप्तान आधा दर्जन इंस्पेक्टरों को लापरवाही मिलने पर पहले भी सस्पेंड कर चुके हैं. इससे महकमे में हड़कंप मचा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें