29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway Updates : वाराणसी-दिल्ली रूट पर जल्द ही दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, सीट की बुकिंग को लेकर जानिए ये बात

Indian Railway Updates : लखनऊ-नई दिल्ली के बाद अब वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर भी जल्द ही तेजस एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी. लग्जरी व्यवस्था के साथ ही यात्रियों को यह कोच सफर के दौरान एक अलग एहसास का अनुभव कराएंगे. tejas express booking, train between varanasi and delhi

लखनऊ-नई दिल्ली के बाद अब वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर भी जल्द ही तेजस एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी. लग्जरी व्यवस्था के साथ ही यात्रियों को यह कोच सफर के दौरान एक अलग एहसास का अनुभव कराएंगे. आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस तेजस रैक से चलने वाली इस ट्रेन में सीट की बुकिंग कब से होगी, इसके बारे में इसी सप्ताह रेलवे बोर्ड निर्णय लेगा.

सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी से 31 मार्च तक ओवरहालिंग के लिए बंद रखा जाएगा. इसे देखते हुए वंदे भारत ट्रेन के स्थान पर तेजस एक्सप्रेस की रैक को वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा. तेजस एक्सप्रेस रैक की खूबियों के बारे में उत्तर रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि खानपान से लेकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.

Also Read: IRCTC/Indian Railway Latest Updates : होली में घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, यूपी-बिहार-बंगाल के यात्रियों को होगा लाभ

तेजस की रैक में चाय-काफी मुफ्त मिलती है. इसे वेंडिंग मशीनों के जरिए सर्व किया जाता है. यात्रियों के मांगने पर आरओ मशीन का पानी दिया जाता है. हवाई उड़ानों की तरह ट्रेन में मौजूद स्टाफ ट्राली के जरिए खानपान परोसते हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें