Bareilly News: पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में विवादित टिप्पणी (गुस्ताखी) करने वाली भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी ने पदमुक्त कर छह वर्ष को निलंबित कर दिया है. मगर इससे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहना है कि नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए या फिर बरेली में एफआईआर की जाएं. मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार को अपने निवास पर प्रमुख लोगों के साथ बैठक की.
मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्त नुपुर शर्मा ने पिछले दिनों लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की थी. इससे देश के मुसलमानों के जज्बातों में जबरदस्त गुस्सा है. आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नुपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने मांग न मानें जाने पर 10 जून को एक साथ देशभर में धरने का एलान किया था लेकिन नुपुर शर्मा को पार्टी ने निलंबित किया था. इसकी अगली रणनीति पर विचार विमर्श को मौलाना तौकीर रज़ा खान की अध्यक्षता में उलेमा और दानिश्वर हजरात की मीटिंग हुई.
एकतरफा कार्रवाई के रवैये पर नाराजगी
मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताय कि नुपूर शर्मा को निलंबित किए जाने का स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि जब तक नुपुर पर कानूनी कार्यवाही नहीं होती, तब तक धरना प्रदर्शन स्थगित नही किया जाएगा. इसलिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 जून को बरेली सहित देश भर में धरना प्रदर्शन करने की बात कहीं. कानपुर में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के रवैये पर नाराजगी जताई. धर्म के आधार पर एक पक्षीय कार्रवाई को गलत बताया.
7 को अफसरों से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
आईएमसी की मीटिंग में फैसला लिया गया कि एक शिष्टमंडल मंगलवार को प्रशासन-पुलिस के अफसरों से मिलेगा. बरेली को आशिक ए रसूल का मरकज़ (केंद्र) बताया. बोले, बरेली में नुपुर शर्मा पर मुकदमें को लेकर तहरीर दी जाएगी. अगर, मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की गई तो यह माना जाएगा के परिस्थितियों की वजह से पार्टी ने अपनी प्रवक्ता को भले ही निलंबित कर दिया हो. मगर अंदर खाने भाजपा नुपुर शर्मा का समर्थन और सहयोग कर रही है. सब का साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एक दिखावा है. ऐसी स्थिति में देश में शांति और संवैधानिक आधार पर विरोध प्रदर्शन को किसी भी सूरत में स्थगित नहीं करनी की बात कहीं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद