21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021: बाहर से अलीगढ़ आने वाले भारी वाहन 6 नवंबर तक निकलेंगे इस रूट से, पढ़ें पूरी खबर

शहर में तीन और चार पहिया वाहनों के लिए पहले ही रूट डायवर्ट किया जा चुका है. एसपी ट्रेफिक सतीश चंद्र ने बताया कि 6 नवंबर तक रोडवेज को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे.

Aligarh News : छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज त्योहारों को देखते हुए 6 नवंबर तक बाहर से अलीगढ़ आने वाले भारी वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है. शहर में तीन और चार पहिया वाहनों के लिए पहले ही रूट डायवर्ट किया जा चुका है.

रोडवेज को है छूट

एसपी ट्रेफिक सतीश चंद्र ने बताया कि 6 नवंबर तक रोडवेज को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे. बाहर से अलीगढ़ आने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. एटा, कानपुर से आने वाले वाहनों को बौनेर तिराहे से नए बाईपास से, आगरा व मथुरा से आने वाले वाहन नए बाईपास पुल के नीचे से, बुलंदशहर से आने वाले वाहन नए बाईपास व सारसौल चौराहे से, अतरौली रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले वाहन एफएम टावर तिराहा व एटा चुंगी चौराहा की तरफ से जाएंगे.

Also Read: अलीगढ़: AMU में सेहत पर मंथन, पैकेज्ड पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक पर लिखा हो चेतावनी लेवल
इन बाजार में रहेगा बैन

शहर में दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्टेट बैंक से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ, मधेपुरा से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ, मैरिस रोड से सेंटर प्वाइंट की तरफ, गांधीआई हॉस्पीटल से सेंटर प्वाइंट की तरफ, बारहद्वारी से महावीरगंज की तरफ, सब्जी मंडी चौराहे से महावीरगंज की तरफ, मीरूमल चाौराहे से रेलवे रोड की तरफ, मदारगेट से फूल चौराहे की तरफ सभी प्रकार के ई-रिक्शा,ऑटो,टैम्पो सहित चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें