12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: हरिशंकर तिवारी के बेटों ने लखनऊ में भरी हुंकार, कहा- यूपी से उखाड़ फेकेंगे योगी सरकार

UP Chunav 2022: भीष्म शंकर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजनीति में सबको जोड़ने का काम किया जाता है, लेकिन योगी जी लोगों को डिवाइड करने में लगे हैं.

पूर्वांचल के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे भीष्म शंकर तिवारी, विनय शंकर तिवारी और उनके भांजे गणेश पांडेय ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थाम लिया. इस दौरान भीष्म शंकर तिवारी ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अब सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता.

भीष्म शंकर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजनीति में सबको जोड़ने का काम किया जाता है, लेकिन योगी जी लोगों को डिवाइड करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जो काम देंगे, वो पूरा करुंगा. इस मौके पर हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी ने कहा कि योगी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार किया जा रहा है.

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि तिवारी परिवार काफी प्रतिष्ठित है और सीएम के क्षेत्र में अब सपा की लड़ाई किसी से नहीं है. अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार में सभी लोग परेशान हैं. महंगाई लगातार बढ़ रही है और सरकार सवाल से बच रही है.

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि बाबा की सरकार यूपी में रोज खबर छपवाती है कि लैपटॉप और टैबलेट बांटेगी, लेकिन सरकार अब कार्यकाल खत्म होने के समय बांटने का ऐलान कर रही है. अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बसपा के चुनावी फाइट में होने के सवाल पर कहा कि लड़ाई अब एकतरफा है और सपा सरकार बना रही है.

बता दें कि हरिशंकर तिवारी परिवार का दबदबा पूर्वांचल के करीब 15 सीटों पर है. हरिशंकर तिवारी गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा से 22 साल तक विधायक रहे हैं. जबकि उनके बड़े बेटे संतकबीरनगर से विधायक रहे चुके हैं.

Also Read: UP Election 2022: चुनाव पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मंथन, बोले- जितने उद्घाटन हो रहे उन पर हमने काम किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें