शामली : शादी के सुहाने सपने संजोये दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को हर्ष फायरिंग करना काफी महंगा पड़ गया. दूल्हे को घर के बजाये हवालात में रात गुजारनी पड़ी. घटना उत्तर प्रदेश के शामली जिले की है. घटना को लेकर शामली के एसपी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि हर्ष फायरिंग का यही हश्र होता है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शादी के लिए घोड़ी पर सवार हो एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर रवाना हुआ. शादी के सुहाने सपने संजोये दूल्हा फिल्मी अंदाज में घोड़ी पर सवार होकर हवा में फायरिंग करने लगा.
दूल्हे का घोड़ी पर सवार हो फायरिंग करने का वीडियो किसी ने बना लिया. यह वीडियो क्लिप तुरंत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. मामले की सूचना शामली जिले की बाबरी पुलिस तक भी पहुंची.
इसके बाद हरकत में आयी पुलिस दूल्हे को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची और अवैध हथियार के साथ दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. शादी के बाद घर में रात बितानेवाला दूल्हा अब हवालात पहुंच गया.
घटना को लेकर आईपीएस सुकृति माधव मिश्र ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ''शादी के बाद घर पे बितानी थी रात, दूल्हा पहुंच गये हवालात... हर्ष फायरिंग करने का यही हश्र होता है.''